वेस्टइंडीज में हो रहा है महिला विश्व कप के लीग मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जिसकी वजह से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया और भारतीय महिला टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रनों का स्कोर बनाया था और एक समय ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को जीतकर भारतीय महिला टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी लेकिन आखिरी ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने नाटकीय अंदाज में जीत दर्ज कर ली इसी बीच भारतीय महिला कप्तान झूलन गोस्वामी के ऊपर बायोपिक बना रही अनुष्का शर्मा ने बड़ा बयान दिया जिससे महिला क्रिकेटरों को हौसला बढ़ेगा।आगे जाने की क्या कहा अनुष्का शर्मा ने।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अनुष्का ने स्टोरी लगाकर कहीं यह बात
भारतीय महिला टीम क्रिकेट विश्व कप से लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारकर बाहर हो गई है जिससे करोड़ों की संख्या में फ़ैन्स को बेहद दुख हुआ है और हताश है इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए भारतीय महिला टीम के लिए यह बड़ी बात कही उन्होंने लिखा कि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हमने अच्छी कोशिश की और अंत तक लड़े हमारा दिल जरूरत होता है लेकिन आपने अंत तक जबरदस्त प्रदर्शन किया हमें आप पर नाज है।भारत के झंडे और नीले रंग के हार्ट वाले इमोजी के साथ उन्होंने आगे लिखा कि हमारा सपोर्ट और विश्वास आप पर बना रहेगा।
महिला क्रिकेटर के ऊपर फिल्म बना रही है अनुष्का शर्मा, इस खिलाड़ी की जिंदगी पर आधारित है यह फ़िल्म
अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म एक महिला क्रिकेटर पर ही आधारित है जिसके लिए वह पुरजोर मेहनत कर रही है ।आपको बता दें की महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य झूलन गोस्वामी के ऊपर बायोपिक बनाई जा रही है जिसमें अनुष्का शर्मा लीड रोल में है और वहअपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत कर रही हैं। आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेटरों में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है और उनकी जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची है जिसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा ।दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस फिल्म से अनुष्का शर्मा की भी वापसी होगी जो करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।