व्यवसाय में वृद्धि के लिए अपनाये सिर्फ ये आसान तरीके, इतना पैसा आएगा कि सम्भाल नही पाओगे

बीते दो सालों में कोरोना महामारी की वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है और इसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है व्यवसाय करने वालो का। लगभग दो बार कोरोना के वजह से सरकार ने प्रतिबंध लगाते हुए सभी प्रकार से सामान बिक्री या परिवहन हर चीज को रोक दिया गया जिस कारण से व्यवसायी लोगो को काफी नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन अब जब कोरोना का कहर खत्म हो रहा है तो ऐसे में हम आपके व्यवसाय को अग्रसर करने के लिए बस कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे है जिससे आपको व्यवसाय में भारी लाभ होगा तो अर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े और जाने व्यवसाय में वृद्धि के यह आसान उपाय।

कछुआ यंत्र

हमारे धार्मिक ग्रन्थो की माने तो माँ लक्ष्मी वहां निवास करती है जहाँ कछुए की तस्वीर या मूर्ति रखी हुई हो।मा लक्ष्मी को कछुऐ से बेहद प्रेम होता है इसलिए आने व्यवसाय के मेन काउंटर पर कछुए की प्रतिमा का अनावरण करे और फिर देखे कैसे आपका व्यवसाय सरपट पटरी पर आ जायेगा।

मछली की तस्वीर

हिन्दू धर्म मे मछली को बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि अगर आपके स्वप्न में भी मछली दिख गयी तो इसका मतलब है आपके घर पर या आपको कही से धनराशि मिलने के संकेत हैं। आप अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए मछली की तस्वीर को आने व्यवसाय वाले जगह पर लगा दे और फिर देखे आने व्यवसाय पर पैसो की बारिश होते हुए।

दुकान के गल्ले में कमल का फूल

आपने माँ लक्ष्मी के हर तस्वीर में इस बात पर गौर किया होगा कि वह कमल के फूल पर विराजमान होती है। माँ लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय होता है और वह वहां वास करती है जहाँ कमल का फूल हो तो आज ही अपने दुकान के गल्ले में कमल के फूल रखना शुरू कर दे।

गणेश जी की मूर्ति स्थापना

माँ लक्ष्मी को अपने पुत्र भगवान गणेश से अत्यंत लगाव है। मान्यता है कि गणेश जी की तस्वीर जहा हो या मूर्ति वहां माँ लक्ष्मी भागी चली आती है तो आज ही अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति लगाये।

व्यवसाय में अगर वृद्धि नही हो तो लोग कई बार गलत कदम उठा लेते है लेकिन अगर आप इन उपर दिए गए तरीको को एक बार आजमाएंगे तो आपका व्यवसाय पटरी पर लौट आएगा और कम मेहनत में ही आपका व्यवसाय खूब लाभ देगा।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.