बॉलीवुड में कब क्या हो जाए यह सोच पाना भी असम्भव काम है और कुछ बाते ऐसी हो जाती है जिसको हजम कर पाना कभी कभी बेहद मुश्किल हो जाता है कुछ ऐसा ही हुआ है मुम्बई की मायानगरी में एक बार फिर से जो हमारे सोच के परे है। आज हम बताने जा रहे है दिसंबर 2021 में ही शादी के बंधन में बंधे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बारे मे जिनकी शादी को मात्र 2 महीने ही हुए है और इन दोनों ने एक बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है जिसकी किसी को भी उम्मीद नही थी।
शादी के दूसरे महीने में ही विक्की और कैटरीना के लिए एक खुशखबरी आ गयी है। दिसम्बर 2021 में शादी के बंधन में बंधे इन दोनों स्टार्स ने लव मैरिज की थी।इनकी शादी ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी थी और यह शादी लंबे समय तक चर्चित भी रही थी। और अब शादी के दो महीनों बाद इन दोनो के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है और इसका खुलासा हो गया है पढिये क्या है वह बड़ी खबर।
साल के अंत तक मे एक साथ फ़िल्मो में नजर आएंगे विक्की कैटरीना
बॉलीवुड में सेलिब्रिटी कपल्स की कोई कमी नही है लेकिन यही कपल्स जब रियल लाइफ से रील लाइफ में नजर आते है तो फ़ैन्स को ऐसी फ़िल्मो में दो गुना मजा आता है और दर्शको को ऐसी फ़िल्मो का इंतेजार भी होता है। बात करे सेलिब्रिटी कपल्स की तो दीपिका और रनवीर की जोड़ी हो या फिर अजय देवगन और काजोल ।इनकी लाइफ रियल में हो या रील पर दर्शक इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते है। अभी हाल ही में दिसम्बर 2021 को कटरीना और विक्की की शादी हुई है और उसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की चाहत लगाए बैठे है तो उनकी यह ख्वाहिश बहुत जल्द पूरी होने जा रही है।इन दोनों की शादी को भले ही बस दो महीने हुए हो लेकिन इसके बाद भी इनकी जोड़ी दर्शको के दिलो में बस गयी है। यह दोनों ही खूबसूरत कपल्स इस फ़िल्म में एक साथ नजर आने वाले है।
फरहान अख्तर के निर्देशन में एक साथ नजर आएंगे विक्की और कैट
फरहान अख्तर ने अपनी एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है जिसमे विक्की और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाले है इस फ़िल्म में इन दोनों के अलावे प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।यह फ़िल्म साल के अंत तक शूट होने की उम्मीद है। यह फ़िल्म एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी और इस फ़िल्म का नाम है “जी ले जरा”। यह फ़िल्म दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने के खुशी में बनाई जाएगी जिसकी कहानी इस फ़िल्म से मिलती जुलती होगी। अब भला विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी कि उनके रियल लाइफ के दो कपल रील लाइफ में उनके सामने इश्क़ लड़ाएंगे।