बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गुरुवार की रात आखिरकार एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। पिछले कई सालों से इन दोनों की शादी की अफवाहें उड़ रही थी लेकिन आज रात खुद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी इस बात की पुष्टि कर दी कि इन दोनों ने शादी कर ली है। दोनों ही शादी के बाद मीडिया कर्मियों के सामने आए और एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई। यह दोनों ही कपल एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इसी बीच एक बहुत ही मजेदार वाकया देखने को मिला, जब शादी के बाद फोटोशूट के लिए बाहर आये रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट को गोद में उठा लिया। इस नजारे को जिस किसी ने भी देखा वह देखता ही रह गया। शादी में वहां मौजूद अन्य लोगों ने इस मौके पर जमकर तालियां बजायी और दोनों को खूब आशीर्वाद दिया।
शादी में आमंत्रित हुए बस करीबी लोग, सिर्फ 28 लोग पहुंचे
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आखिरकार एक दूसरे को 4 साल डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। आलिया और रणबीर की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। देखा जाए तो यह शादी इस साल की सबसे ग्रैंड शादी में से एक है लेकिन बात करें इस शादी में आने वाले मेहमानों की तो इस शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को ही आने की इजाजत थी। इसकी वजह है सिक्योरिटी क्योंकि कई बड़े सितारों की शादियों में हमने देखा है कि उनकी तस्वीरें बाहर वायरल हो जाती है जिस वजह से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मेहमानों की लिस्ट पहले ही बना रखी थी। जिससे बाद में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
एक साथ लगे बेहद खूबसूरत
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक माने जाते हैं और आज यह कपल एक दूसरे के साथ सात जन्मों के लिए बंध गया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस दौरान बेहद खुश दिखे और दोनों ने ही अपनी शादी के बाद पार्टी में जमकर ठुमके लगाए। रणबीर कपूर ने तो आलिया भट्ट को फोटो खिंचवाने के दौरान गोद में उठा लिया। उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा था कि इन दोनों सितारों की नजर एक दूसरे से हट नहीं रही थी। वहां मौजूद सभी लोगों ने वर और वधु को आशीर्वाद दिया। वही विदाई के समय बेहद आलिया बेहद भावुक दिखी। इस शादी में रणबीर की सभी बहनों के साथ सैफ अली खान ने भी शिरकत किया था।