शुक्रवार को मा लक्ष्मी का दिन माना जाता है और इस दिन कुछ आसान उपाय कर लेने से मा लक्ष्मी की कृपा आप पर हो जाएगी और आपकी दरिद्रता चुटकियों में दूर हो जाएगी आप अगर व्यवसाय करते है तो वह चल पड़ेगा और और आपकी सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा अगर आप शुक्रवार वो इन चंद नियमो का कर्तव्यों के साथ पालन करेंगे आइये जानते है वो तरीके जो बदल देंगे हमारी जिंदगी।
ब्रम्ह मुहूर्त में उठने के बाद स्नान कर ले और साफ सुथरे कपड़े पहन कर माँ लक्ष्मी की पूजा आराधना करें।
सुबह आराधना करने के बाद आप शाम को भी मा लक्ष्मी की आराधना करें और प्रसाद वितरण के बाद एक समय शुद्ध भोजन कर ले बिना नमक के।
अविवाहित कन्या अगर इस दिन माँ संतोषी की आराधना करती है तो उन्हें सुयोग्य और मनचाहा वर प्राप्त होता है।
कम से कम 16 शुक्रवार का व्रत करने से घर में हो रहे क्लेश और दरिद्रता से मुक्ति मिल जाती है।
अगर आपका व्यवसाय नही चल रहा है तो आप मा लक्ष्मी की आराधना मात्र 16 शुक्रवार को करे आपका धंधा चल उठेगा और आप पर पैसो की बारिश होने लगेगी।
इन चंद उपायों को करने के बाद आपको खुद की तरक्की अपने सामने होते हुए देखेंगे चूंकि शुक्रवार को माँ लक्ष्मी का दिन माना जाता है है और इस दिन आराधना करने से माँ लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और भक्तो को मनचाहा वरदान देती है।