बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान पूरी दुनिया मे विश्व प्रसिद्ध है उनके जितना स्टारडम बॉलीवुड के किसी भी अभिनेता को विदेशों में नही मिली है जितना नाम और सम्मान शाहरुख खान को मिलता है।शाहरुख खान को भारत के अलावे,चीन,अमेरिका,पेरिस,दुबई में भी बहुत सम्मान मिलता है और इसकी वजह है उनका फ़िल्मी दुनिया में दिए गए योगदान।शाहरुख खान दूरदर्शन पर एक छोटे से सीरियल में काम करते हुए आज उस मुकाम पर पहुंच चुके है जिसकी बस कल्पना ही कर सकते है।ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान को ये स्टारडम रातों रात मिल गया हो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन लगी है लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें अपने किस्मत का भी साथ मिला है।बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्में जिसे अन्य स्टार ने करने से मना कर दिया और उस फिल्म को शाहरुख खान ने किया और उन्होंने उस फिल्म के किरदार में जान फूंक दी।आज हम आपको बताने जा रहे शाहरुख की उन फ़िल्मो के बारे में जो दरअसल किसी और हीरो की फ़िल्म थी लेकिन कुछ कारणवश ये फिल्में शाहरुख की झोली में आ गिरी।आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में।
बाज़ीगर
अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत इस फ़िल्म का एक एक डायलॉग दर्शको के जेहन में ताजा है।इस फ़िल्म के हीरो भले ही सनी देओल थे लेकिन इस फ़िल्म को पहचान मिली तो बस शाहरुख खान के वजह से।इस फ़िल्म में शाहरुख ने ऐसे पागल प्रेमी की भूमिका निभाई थी जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था।बतौर निर्देशक शाहरुख खान इस फ़िल्म की पहली पसंद नही थे बल्कि इस फ़िल्म के लिए सलमान खान को पहला ऑफर मिला था लेकिन उन्हें पर्दे पर सनी से मार खाना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म को ना कहा और यह फ़िल्म शाहरुख के झोली में आ गिरी।
चक दे इंडिया
भारतीय महिला हॉकी के उपर बनाई गई इस फ़िल्म के निर्देशक सीमित अमीन ने पहले यह फ़िल्म सलमान खान को ऑफर किया था लेकिन काम की व्यस्तता के वजह से सलमान खान ने इस फ़िल्म को करने से इनकार कर दिया था इसके बाद शाहरुख खान को इस फ़िल्म में काम करने का मौका मिला और शाहरुख ने इस फ़िल्म में बेहतरीन अदाकारी की ।इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट मेल एक्टर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया था।
साल 2011 के इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद इन फ़िल्मो का खुलासा करते हुए बताया था कि यह फ़िल्म पहले उन्है ऑफर किया गया था लेकिन वह बहुत खुश है कि शाहरुख खान को इन फ़िल्मो की वजह से बड़ी सफलता मिली है।