बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान के साथ आये दिन कोई ना कोई मुसीबते जुड़ती ही रहती है। सलमान खान यू
ही बॉलीवुड के सबसे धाकड़ अभिनेता नही है उनकी स्टाइल हो या फिर बॉडी वह बॉलीवुड में सबसे अलग है। सलमान खान पर एक बार फिर से कोर्ट की गाज गिरने वाली है और ऐसा लग रहा है कि सलमान खान एक बार फिर से पुलिस की हिरासत में गिरफ्त होने वाले है। सलमान खान के लिए मुसीबते बढ़ने वाली है क्योंकि उनका एक पुराना केस एक बार फिर से उजागर हो गया है और इस बार केस मीडिया से जुड़ा हुआ है जिस वजह से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है और तो और कोर्ट ने उन्हें समन भी भेज दिया है जिस वजह से उन्हें अप्रैल में कोर्ट में हाजिर होना ही होगा। सलमान खान की कौन सी वो केस है जिससे वह मुसीबत में पड़ने वाले है और कब कोर्ट में उन्हें पेश होना है हम आपको बताते है आगे।
सलमान खान की बढ़ी मुसीबते, पत्रकार के खिलाफ दुर्व्यवहार के मामले में होनी है पेशी
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की एक मुसीबते कम होती नही की दूसरी उनके सिर पर आ जाती है। सलमान खान के ऊपर कई केस की कार्यवाही चल रही है जिनमें वह पहले भी कई बार जेल जा चुके है। सलमान खान को काला हिरण मारने के आरोप में और फुटपाथ पर सोए हुए लोगो पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में पहले भी जेल हो चुका है लेकिन इन केस के अलावे अब सलमान खान के लिए नई मुसीबत शुरू हो गयी है और इस वजह से उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा। दरअसल यह मामला जुड़ा हुआ है 24 अप्रैल 2019 का जिसमे सलमान खान जुहू से कांदिवली अपनी कार में यात्रा कर रहे थे और कैमरामैन ने बिना सलमान खान के अनुमति के उनका वीडियो बनाने की कोशिश की जिससे सलमान भड़क गए और कैमरामैन के साथ तोड़फोड़ कर बैठे । जिसके बाद कैमरामैन अशोक ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
जेल जा सकते है सलमान खान, इस तारीख को होनी है कोर्ट में पेशी
24 अप्रैल 2019 को सलमान खान जुहू से कांदिवली अपने साईकल से जा रहे थे जिसमें उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी शामिल थे और तभी पत्रकार अशोक ने उनसे तस्वीरे लेने की अनुमति मांगी। सलमान खान को पत्रकार अशोक की यह हरकत पसन्द नही आई और उन्होंने उसका कैमरा लेकर पटक दिया जिस वजह से पत्रकार को सलमान खान का यह दुर्व्यवहार पसंद नही आया और उसने सलमान खान पर मुकदमा दायर कर दिया जिसके बाद अब इस केस पर 2 सालो बाद सुनवाई होने जा रही हैं।सलमान खान को 5 तारीख को कोर्ट में पेश होना है जिसमे उनकी सुनवाई होगी।