बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान को बॉलीवुड में यू ही दबंग नही बोला जाता।हर कोई जानता है कि अगर उसने
सलमान खान से पंगा लिया तो उसके लिए मुसीबते बढ़ सकती है और उनके साथ जो भी काम करता हैं बेहद शांत रहता है और उनकी हर बात को मान लेता है लेकिन इन दिनों कुछ ऐसा हो गया कि सलमान खान को एक फ़िल्म के मेकर्स पर जबरदस्त गुस्सा आ गया और उन्होंने फिल्म को छोड़ने तक कि धमकी दे डाली जिसके बाद आनन फानन में उस फिल्म मेकर ने उनसे माफी मांगी और तब जाकर कही सल्लू भाई का गुस्सा शांत हुआ। सलमान खान के इस गुस्से का शिकार बन गए एक दक्षिण भारत के फ़िल्म मेकर।आगे आपको बताते है सलमान खान के गुस्से की पूरी वजह और उस फिल्म मेकर का नाम जिसको झेलना पड़ा सलमान खान के गुस्से को।
दक्षिण भारत के सुपरस्टार चिरंजीवी के फ़िल्म में काम कर रहे है सलमान खान, मेकर्स को लगाई फटकार
जिस तरह से बॉलीवुड में सलमान खान सबसे बड़े हीरो है ठीक वैसे ही दक्षिण भारत में भी चिरंजीवी सबसे बड़े सुपरस्टार है और इन दोनों बड़े सितारों ने आपस मे फ़िल्म करने का फैसला कर लिया है और जाहिर सी बात है कि जहा पर दो बड़े सितारे एक साथ काम करेंगे तो वह पर का माहौल तो गर्म होने ही है और कुछ ऐसा ही हो गया है चिरंजीवी के इस आगामी फिल्म की शूटिंग में जिसमे सलमान खान भी एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल निभा रहे है। दरअसल सलमान खान और चिरंजीवी आपस मे एक बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते है और इसी वजह से चिरंजीवी ने उन्हें अपनी फिल्म “गॉडफादर” में एक कैमियो रोल करने के लिए कहा और सलमान राजी भी हो गए लेकिन सलमान खान ने भी इसके लिए शर्त रखी कि वह पैसे नही लेंगे लेकिन इसके बाद सलमान खान को फ़िल्म के मेकर्स पर गुस्सा आ गया जब मेकर्स ने सलमान खान को यह पेशकश कर दी।
फिल्ममेकर ने सलमान खान को की पैसो की पेशकश, गुस्से में आग बबूला हुए सलमान, फ़िल्म छोड़ने की दे डाली धमकी
आमतौर ओर बॉलीवुड में जितने भी फ़िल्म अभिनेता और हीरोइने है सभी फिल्मों में पैसे के लिए काम करते है लेकिन सलमान खान जिन्हें दबंग खान भी बोल जाता है उनके साथ ऐसा नही है और वह दोस्ती निभाने के लिए फ्री में भी काम करते है। दक्षिण भारत के स्टार चिरंजीवी की फ़िल्म गॉडफादर में सलमान खान भी छोटे से रोल में दिखेंगे और इसके लिए सलमान खान ने कोई भी फीस नही ली है लेकिन फ़िल्म के मेकर्स ने उन्हें कई बार उनकी फीस की पेशकश की जिसके बाद सलमान खान बेहद गुस्से में आ गए और मेकर्स को फ़िल्म छोड़ने तक कि धमकी दे डाली। आनन फानन में मेकर्स को सलमान खान से माफी मांगनी पड़ी और उसके बाद फिर से सलमान खान का गुस्सा शांत हुआ और वह फ़िल्म के सेट्स पर वापस लौटें।