पिछले कुछ सालों में दक्षिण सिनेमा का दबदबा बॉलीवुड सिनेमा से कहीं ज्यादा रहा है। बात चाहे शानदार फिल्में बनाने की हो या दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का दक्षिण सिनेमा ने हर क्षेत्र में बॉलीवुड के हीरो और फिल्मों को मात दिया है। इसी लिए कुछ समय पहले सलमान खान ने यह सवाल किया था कि हमारी फिल्म दक्षिण भारत में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं लेकिन पता नहीं क्यों दक्षिण भारत की सिनेमा पूरे भारत में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं इसकी क्या वजह हो सकती है यह मुझे नहीं पता। सलमान खान के इस सवाल पर अब केजीएफ के स्टार हीरो यश का बयान सामने आया है और उन्होंने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया है सलमान खान को।
सलमान के सवाल पर यश का जवाब
केजीएफ स्टार हीरो यश ने हाल ही में सलमान खान के सवाल का बेहद खूबसूरती से जवाब दिया है। दरअसल सलमान खान को एक बात समझ में नहीं आ रही थी उनका कहना था कि बॉलीवुड की फिल्में दक्षिण भारत में कमाई नहीं कर पा रही है। वहीं दक्षिण भारत की फिल्में शानदार कमाई कर रही हैं इसके लिए उन्होंने सभी से सवाल किया था। लेकिन अब दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार यश ने सलमान खान के इस सवाल के जवाब को दे दिया है। यश की फिल्म केजीएफ2 भी इसी महीने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और उसके पहले यश ने यह बहुत ही बड़ा बयान दिया है। हालांकि उनके बयान में ऐसा कुछ भी विवादित नहीं है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि अनजाने में उन्होंने सलमान खान से पंगा ले लिया है। आइए बताते हैं यश का वह जवाब जो शायद सलमान खान को गुस्सा दिला सकता है।
सालों की मेहनत के बाद यहां पहुंचा है दक्षिण सिनेमा – यश
दक्षिण भारत के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ-2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ जाएगी और जैसा की उम्मीद है यह फ़िल्म बॉलीवुड के तमाम फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ने में सफल रहेगी। इसी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान यश ने सलमान खान के सवाल का जवाब दिया। सलमान खान का सवाल यह था कि दक्षिण भारत की फिल्म यहां चलती है जबकि बॉलीवुड की फिल्में दक्षिण भारत में नहीं चलती। इसका जवाब देते हुए यश ने बताया कि इसमें बहुत वक्त भी लगा है। साउथ की फिल्में यहां हिंदी में डब की जाती है और बकायदा उनमें कुछ गाने भी डाले जाते हैं जो हिंदी दर्शकों को पसंद आए वही बॉलीवुड की फिल्मों का भाषा परिवर्तन दक्षिण भारत में देखने को नहीं मिलता है। यही वजह है कि लोग हमारी फिल्में यहां पसंद करने लगे हैं लेकिन यह रातों-रात नहीं हुआ है इसमें करीब 10 सालों की मेहनत लगी है जिसके बाद दक्षिण भारत सिनेमा थोड़ा सा आगे बढ़ा है। देखना है यश के इस जवाब पर सलमान खान क्या रिएक्शन देते हैं।