बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान और किंग खान यानी कि शाहरुख खान के बीच का याराना एक बार फिर से जाग रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय के सबसे बेहतरीन दोस्त रहे यह दोनों बड़े सितारों के बीच पिछले कुछ समय से चीजें सही नही चल रही थी और काफी समय से मतभेदों की अफवाहें उड़ रही थी लेकिन सलमान खान के एक कमेंट से यह
पता चल गया कि इन दोनों की दोस्ती एक बार फिर से गहरी हो गयी है और यह दोनों एक बार फिर से दोस्ती की नई मिसाल पेश करेंगें।
कैटरीना कैफ के कारण खत्म हो गया था याराना
सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती की एक समय मे बॉलीवुड में मिसाल दी जाती थी। शाहरुख खान और सल्लू भाई
की दोस्ती फ़िल्म करन अर्जुन के दौरान हुई थी। इस फ़िल्म में शाहरुख खान ने करण का जबकि सलमान खान ने अर्जुन का किरदार निभाया था और इस फ़िल्म में दोनों ही हीरो ने भाई का किरदार निभाया था और इसके बाद से ही दोनों में बहुत ही अच्छा याराना हो गया था लेकिन कैटरीना कैफ को लेकर एक विवाद की वजह से उनकी दोस्ती में दरार पड़ गयी थी। दरअसल एक पार्टी के दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच के किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही थी और तभी बीच-बचाव में शाहरुख खान उतर आए बस फिर क्या था सल्लू भाई ने शाहरुख खान को भी अपने गुस्से का शिकार बना लिया और उसके बाद करीब 6 से 7 सालो तक इन दोनों ने आपस मे बात भी नही की। अफवाहें तो यह भी उड़ी थी कि सलमान खान ने उस तीखी बहस के दौरान शाहरुख खान को चांटा भी मारा था। हालांकि उंसके बाद धीरे धीरे दोनों में मेल मिलाप शुरू हुआ और एक बार फिर से समय के साथ इन दोनों ने अपनी लड़ाई को भुला कर अपनी नई दोस्ती की शुरुआत की।
फ़िल्म पठान के प्रोमो के फैन हुए सलमान, कह डाली यह बात
शाहरुख खान के लिए पिछले कुछ साल बिल्कुल भी अच्छे साबित नही हुए है चाहे वह बात हो उनके फिल्मों की या निजी जिंदगी की। शाहरुख खान को हर जगह असफलता ही हाथ मिली है। पिछले ही साल शाहरुख के बेटे आर्यन खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी जिस वजह से भी शाहरुख के स्टारडम पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन साल 2022 में शाहरुख खान तैयार है अपने नए आगाज के लिए। शाहरुख खान की आगामी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म पठान के प्रोमो की स्पेशल लोगो के लिये एक क्लिप रखी गयी थी जिसको सलमान खान ने भी देखा और वह इससे बेहद प्रभावित हुए उन्होंने बताया कि शाहरुख खान की यह आगामी फिल्म बहुत ही बेहतरीन होगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।