अक्षय कुमार को बॉलीवुड में अपने समय के पाबंदी को लेकर बहुत सख्त माना जाता है यही वजह है की जहा बाकी स्टार्स जैसे कि सलमान खान शाहरुख और अमीर खान साल भर में 1 फिल्मे लाते हसि तो अक्षय इतने ही समय मे 4 से 5 फिल्मों में काम कर चुके होते है इसलिए सभी प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर उनके पास अपनी स्क्रिप्ट लेकर जाते रहते है,अभी हाल ही में अक्षय कुमार की फ़िल्म रामसेतु की शूटिंग समाप्त हुई है और इसके दो दिन बाद ही वो मसूरी पहुच गए है अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए जो कि दक्षिण सिनेमा का रीमेक होगा।
रत्नासन की रीमेक में अक्षय कर रहे काम, 2018 की हिट फिल्म है
इस फ़िल्म के ओरिजनल कहानी की बात करे तो यह फ़िल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी और इस फ़िल्म के डायरेक्टर थे राम कुमार और अदाकारी इसमें की थी विष्णु विशाल ने जिन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था और उनके साथ नजर आयी थी ग्लैमरस अदाकारा आमला पॉल।इस फ़िल्म की कहानी सस्पेन्स थ्रिलर थी जिसमे एक के बाद एक लड़कियों की रहस्यमयी तरीको से मौत होती जाती है और पुलिस केस सुलझाने में पूरी तरह से नाकाम रहती है लेकिन विष्णु विशाल जिसे एक फ़िल्म लेखक बनना था लेकिन बन गया है पुलिस ऑफिसर अपने जान पर खेलकर इन हत्याओं के पीछे के कातिल को ढूंढ कर निकलता है।फ़िल्म की ओरिजनल कहानी के बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर सिनेमाटोग्राफी बेहद शानदार लेवल की थी जिससे दर्शक आखिरी वक्त तक सस्पेन्स में रहे थे।
अक्षय पहले भी कर चुके है साउथ की रीमेक में काम
खिलाड़ी कुमार इस फ़िल्म की अलावे भी साउथ की कई हिट फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके है,2016 में साउथ के सुपरस्टार विजय की हिंदी रीमेक “हॉलिडे” में अक्षय काम कर चुके है उसमें भी अक्षय कुमार पुलिस की भूमिका में दिखे थे और इस रिमेक में भी उनका रोल पुलिस ऑफिसर का ही होगा तो तैयार हो जाइए दोस्तो एक सस्पेन्स थ्रिलर फिल्म के लिए फ़िल्म में हीरोइन की भूमिका के लिए साउथ की मशहूर अदाकारा राकुल प्रीत को लिया गया है ,अक्षय और राकुल प्रीत की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी।