बॉलीवुड में कई ऐसे बाप बेटी के रिश्ते हैं जो बेहद आपस में दोस्ताना व्यवहार करते हैं। कुछ ऐसा ही दोस्ताना व्यवहार है बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का उनके अपने पिता के प्रति। आपको बता दें कि सारा अली खान बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान की बेटी हैं और इन दोनों के बीच के बातचीत को देखकर यह लगता ही नहीं कि इनमें बाप और बेटी का रिश्ता है। यह दोनों ही अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं। अभी हाल ही में सारा अली खान ने सैफ अली खान को लेकर एक ऐसा मजाक कर दिया जिससे आम तौर पर सुलझे और ठंडे दिमाग माने जाने वाले सैफ अली खान बेहद नाराज हो गए और उन्होंने सारा अली खान को फटकार लगा दी। आइए बताते हैं आपको इन बाप और बेटी के जुगलबंदी के बारे में।
अपने पिता को बेहद चाहती है सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने बेहद कम समय में ही फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा लिया है। बात चाहे खूबसूरती को हो या अभिनय करने की सारा अली खान के पास हर वह कला है जिस वजह से दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी होने के बावजूद भी कभी इस बात का घमंड नहीं करती। यह खुद सारा ने बताया है कि उनके पिता ने उन्हें सिखाया है कि कभी भी अपने दम पर खड़े होना सीखो। सारा अली खान अपने पिता को बेहद प्यार करती है यही वजह है कि अपने काम से उन्हें जब भी फुर्सत मिलती है तब वह अपने पिता सैफ अली खान के पास चली जाती है। हाल ही में जब सैफ अली खान को करीना कपूर से दूसरा बच्चा हुआ तब बधाई देने के मामले में सारा अली खान सबसे आगे रहे उसी दौरान सारा अली खान ने कुछ ऐसी बात कह दी जिससे सैफ अली खान थोड़े नाराज हो गए।
सैफ ने जताई नाराजगी, फिर मुस्कुरा उठी सारा
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में सैफ अली खान के दूसरे बच्चे के जन्म पर अपने पिता को बधाई देने के लिए गई थी। आपको बता दें कि सारा अली खान भी सैफ अली खान की बेटी हैं लेकिन वह उनकी पहली पत्नी की बेटी है उसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। दूसरे बच्चे की बधाई देने पहुंची सारा अली खान ने अपने पिता की टांग खिंचाई करते हुए कहा की पापा का हर दशक में एक बच्चा हो रहा है पता नहीं अभी और कितने आने बाकी है। इस बात पर सैफ अली खान सुनकर थोड़े सकपका गए और उन्होंने सारा अली खान को चुप रहने की इशारा दे दिया। जिसके बाद सारा अली खान मुस्कुराती हुई चुप हो गई लेकिन थोड़े ही देर बाद फिर से दोनों बाप और बेटी एक साथ एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए दिखे।