नमस्कार दोस्तो हम हम बात करने जा रहे है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के बारे में जिनकी आगामी फिल्म “रुद्रा” का ट्रेलर 29 जनवरी को रिलीज हो गया इस फ़िल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतेजार था और जैसा कि लोगो को अंदाजा लगा हुआ था ठीक वैसा ही हुआ अजय देवगन इस फ़िल्म में फिर से एक बार सुपरकॉप मतलब की पुलिस की भूमिका में दिखे है और इस फ़िल्म में भी उन्हें हम सिंघम कह के बुला सकते है। हालांकि यह फ़िल्म सिंघम के जैसी मसालेदार नही है लेकिन सिर्फ ट्रेलर के बलबूते ज्यादा कुछ कहना सही नही होगा।
अंग्रेजी सीरीज luther की रीमेक है यह फ़िल्म
फ़िल्म रुद्रा अमेरिकी सीरीज की रीमेक है जिसमे मशहूर अमेरिकी कलाकार idris elba ने अदाकारी की है और इस रोल को इन्होंने बखूबी निभाया था ,ओरिजनल सीरीज की बात करे तो idris elba ने उस किरदार में जान फूंक दी थी उनके खतरनाक स्टंट हो या रोंगटे खड़े कर देने वाली ड्राइविंग सीन हर सीन में वो एक सुपरकॉप की तरह दिखते है और एक बार उनकी मुलाकात एक ऐसे कातिल से हो जाती है जो उसका मानसिक संतुलन बिगाड़ देता है,इस सीरीज में idris elba का किरदार अजय देवगन निभा रहे है।
गंगाजल और सिंघम से हट कर दिख रही फिल्म
फ़िल्म गंगाजल और सिंघम में अजय देवगन जहा एक मुंबई पुलिस के लोकल गुंडो से भिड़ते हुए दिखे थे तो वही रुद्रा में उनकी रोल बिल्कुल अलग है ।पहले के फिल्मो में जहा अजय लोकल गुंडो से भिड़ते दिखे वही इस फ़िल्म में काफी सीरियस भूमिका में दिख रहे है और इस बार उनका सामना लोकल गुंडो से नही बल्कि सीरियल किलर से है ऐसे में उनके इस नए अवतार को देखना शानदार अनुभव रहेगा।
रुद्रा फ़िल्म दोस्तो फरवरी के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है और और शातिर अपराधियो से अजय देवगन को निपटते देखना बेहद रोमांच भरा पल होगा आपको क्या लगता है यह फ़िल्म बॉक्स आफिस पर कैसी कमाई करेगी अपनी राय हमे जरूर दे,हमारे अर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले अर्टिकल में।