बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान ने अपने जिंदगी में दो शादियां कर चुके है और दोनों ही शादियां उन्होंने फ़िल्मी अभिनेत्रियो से ही कि है। सैफ अली खान ने पहली शादी जहा अमृता सिंह से की थी वही दूसरी शादी उन्होंने करीना कपूर से की और दोनों ही पत्नियों से उन्हें दो बच्चें भी है। हाल ही में लेकिन सैफ़ अली खान की पहली पत्नी जो अमृता सिंह है उन्होंने एक बहुत ही चौकाने वाली खबर बतायी है और वह है सैफ अली खान के द्वारा जबरदस्ती करने का। अमृता सिंह ने कहा कि उनके जो दो बच्चें है वह नही चाहती थी कि उनके बच्चे हो सैफ अली खान से और इसी बारे में अमृता सिंह ने बेहद चौकाने वाला बयान दिया है आइये जानते है इस खबर की पूरी सच्चाई के बारे में ।
सैफ अली से बच्चे नही चाहती थी मैं – अमृता सिंह
बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ़ अली खान की पहली पत्नी ने सैफ के बारे में एक बेहद बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दे कि 1994 में सैफ अली खान ने खुद से 11 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी कर ली थी जब सैफ उस समय महज 24 साल के थे और बॉलीवुड में नए नए आये थे और स्ट्रगल कर रहे थे तब उसी समय उन्होंने अमृता सिंह से शादी कर ली थी और शादी के समय इन दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद प्यारी लगती थी लेकिन 2004 में सैफ अली खान का किसी दूसरे मॉडल से लगाव के वजह से इन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया अमृता सिंह ने बताया कि वह सैफ अली से बच्चे नही चाहती थी। सैफ अली खान के दो बच्चे सारा अली और इब्राहिम खान अमृता सिंह से ही है।
सैफ़ के करियर की वजह से बच्चें नही चाहती थी अमृता सिंह
अमृता सिंह ने अपने बयान में बताया कि जब सैफ अली खान और मेरी शादी हुई तब सैफ काफी यंग थे और बॉलीवुड में अपने
पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए मैं नही चाहती थी कि सैफ अली खान पर उनके करियर के अलावे किसी और बात
का दवाब पड़े इसलिये वह सैफ से बच्चे नही चाहतीं थी लेकिन सैफ ने उन पर इस बात का दवाब बनाया और जबरदस्ती की जिसके कारण मजबूर होकर रिश्ता बनाना पड़ा। सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिश्ता लगभग दस साल ही चला जिसके बाद आपसी सहमति के बाद इन दोनों ने खुद को एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग कर लिया। सैफ अली खान ने उसके बाद करीना कपूर से शादी कर लिया लेकिन अमृता सिंह आज भी कुंवारी है।