जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत है और इन दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत ही शानदार लगती है बात चाहे रियल लाइफ की हो या रील लाइफ की अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। हालांकि शादी के बाद इन दोनों ने एक साथ कोई फिल्म नहीं की लेकिन शादी के पहले कजरा रे गाने में दोनों ने एक साथ खूब ठुमके लगाए थे और खूब वाहवाही लूटी थी। अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ जिसमें यह बात पता चली कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से माफी मांगते हैं। आखिर ऐसी क्या गलती हुई है अभिषेक से जो हर रात सोने से पहले वह ऐश्वर्या से माफी मांगते हैं आइए आपको बताते हैं आगे।
शादी के बाद 6 साल तक पर्दे पर नहीं दिखी थी ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी बेहद धूम-धड़ाके से हुई थी यह शादी। लव मैरिज नहीं थी बल्कि अरेंज करवाई गई थी। यह शादी अपने समय में बेहद चर्चा में रही थी शादी के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था वहीं अभिषेक ने फिल्मों में काम करना जारी रखा था। कहा जाता है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन यह नहीं चाहती कि उनके घर की बहू फिल्मों में काम करें लेकिन समय बीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद फिल्मों में शानदार वापसी की वहीं अभिषेक बच्चन भी बड़े पर्दे पर लगातार सक्रिय रहे हैं। आइए आपको बताते हैं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की उन गुप्त बातों का जो हाल ही में वायरल हुए जिसमें अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी हर गलती की माफी मांगते हैं अभिषेक बच्चन, समय न दे पाने के कारण करते हैं ऐसा
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बेडरूम के कुछ सीक्रेट का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया है। उन्होंने बताया कि जब कभी भी उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ता है और वह ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को समय नहीं दे पाते तब उन्हें उस रात को बेडरूम में जाकर ऐश्वर्या राय को मनाना पड़ता है और उनसे माफी मांगनी पड़ती है क्योंकि जब अभिषेक उन्हें समय नहीं देते हैं तो ऐश्वर्या राय बेहद नाराज हो जाती हैं। अभिषेक ने कहा कि उन्हें मनाना बेहद मुश्किल भरा काम है क्योंकि वह किसी की नहीं सुनती लेकिन अगर प्यार से माफी मांगा जाता है तो ऐश्वर्या राय जल्दी ही मान जाती है। यह देख कर अच्छा लगा कि अभिषेक बच्चन के अंदर स्टारडम ना के बराबर है और वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जो अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।