कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर और छोटे पर्दे के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुथी का मशहूर किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर की हालत अचानक से खराब हो गयी जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा इसकी जानकारी सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट के जरिये दी ।बीते सप्ताह 27 जनवरी को ही मुम्बई के एशियाई हार्ट हॉस्पिटल में अपने सीने में दर्द होने के दौरान सुनील ग्रोवर अस्पताल में भर्ती हुए थे और अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से है मशहूर
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुथी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर असली पहचान कपिल के शो पर निभाया जाने वाले किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में मिली और लोग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे कपिल के शो के बाद उन्होंने कलर्स टीवी पर अपना खुद का शो भी निकाला हालांकि वो इसमें सफलता हासिल नही कर सके जितनी सफलता उन्हें कपिल शर्मा के साथ मिली।
स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में हुई थी शुरुआत
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो के पहले सुनील ग्रोवर बतौर स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में पहचाने जाते थे लेकिन अब उन्हें पूरी दुनिया मे मान सम्मान मिलने लगा है जैसे ही उनकी हॉस्पिटल में आने की खबर सामने आई फ़ैन्स में उनकी दुआओ का दौर चलने लगा । एक छोटे से शो से उन्होंने बॉलीवुड तक का सफर तय कर लिया है उन्होंने 2017 में रिलीज हुई हिट फिल्म बागी में श्रद्धा कपूर के पिता का किरदार निभाया था।