बॉलीवुड में कई बार यह माना जाता है कि अगर आपके फ़िल्म में बड़े स्टार है तो फ़िल्म अपने आप हिट हो जाती है लेकिन सभी निर्देशकों के साथ ऐसा नही होता और वह बड़े स्टार्स के साथ काम नही कर पाते है ऐसे समय मे वह छोटे स्टार्स के साथ फिल्मे करते है और हिट भी होते है लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए अजीबोगरीब टोटके अपनाते है। यह सुनने में बेहद अजीब लगता है कि आधुनिक विज्ञान के युग मे भी बॉलीवुड के सुपरस्टार अपने फिल्मों को हिट करवाने के लिए ऐसे ऐसे टोटके अपनाते है जो समझ के परे हैं लेकिन ऐसा सच है आइये जानते है इन बॉलीवुड सितारों के अजीबोगरीब टोटकों के बारे में।
सलमान खान
बॉलीवुड के सलमान खान जो सुपरस्टार है वह भी अपनी फिल्म को हिट करवाने के लिए टोटके करते है और उनका यह टोटका है उनका ब्रेसलेट। सलमान अक्सर अपने हाथों में एक नीले रंग की ब्रेसलेट पहने रखते है और कहा जाता हैं कि सलमान खान अपनी फिल्मों में सफलता के लिए इस ब्रेसलेट को हमेशा पहने रखते हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियो में से एक है और उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी हिट फिल्में दी है लेकिन अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए दीपिका पादुकोण भी टोटके का सहारा लेती है। दीपिका अपनी फिल्मों के रिलीज होने से पहले सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने जाती है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान का टोटका थोड़ा अजीब है। शाहरुख खान खुद के लिए 555 का नंबर बेहद लकी मानते है वही शाहरुख खान ने अपने गुड लक के लिए कोई भी ब्रेसलेट या चैन नही पहनते है।
विद्या बालन
बॉलीवुड की बंगाली बाला विद्या बालन को अपने फिल्मों में नए नए रोल के लिए जाना जाता है। विद्या बालन भी अपने सफलता के लिए टोटके अपनाती है और उनका टोटका होता है हाशमी ब्रांड का काजल जिसको लगाने के बाद ही वह फिल्मों की शूटिंग करती है।
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को दिसम्बर महीने से बेहद लगाव है और वह जब भी कोई शुभ काम करते है या फिल्मों की रिलीज करवानी होती है तब आमिर खान दिसंबर महीने को ही चुनते है। यही नही आमिर खान के सबसे छोटे बेटे आजाद का भी जन्म उन्होंने अपने लकी महीने के आसपास ही चुना था।