किस्मत में कब किसको क्या मिल जाये यह किसी को नही पता और वह कहावत है ना कि भगवान जब किसी को देते है तो छप्पर फाड़ कर देते है यह कहावत बॉलीवुड की नई सनसनी नोरा फतेही पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। नोरा फतेही ने महज कुछ समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है और उनकी गिनती इंडियन के टॉप हीरोइनों में होने लगी है। चाहे फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल हो या किसी आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म करना हो डायरेक्टर्स की पहली पसंद नोरा फतेही ही होती है। उनकी इस आलीशान जिंदगी को देख कर हर किसी को हैरत होती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब 18 साल की उम्र तक नोरा को ऐसे काम करने पड़ते थे जिसको कोई सोच भी नही सकता।
भारतीय मूल की नही है नोरा फतेही, 18 वर्ष की उम्र में करना पड़ा था यह काम
अपने आइटम नंबर से सुर्खिया बटोर चुकी नोरा मूल रूप से कनाडा की निवासी है और उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान नही की गई है। आज नोरा फतेही की एक फ़िल्म से कमाई तकरीबन लाखो में होती है लेकिन शुरुआत से ऐसा नही था। नोरा ने आज जो दौलत और शोहरत कमाई है वह अपने खुद के मेहनत और लगन के दम पर बनाया है। फ़िल्म “रोर टाइगर ऑफ सुंदरवन” से अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली नोरा फतेही ने अपने पिछली फिल्म “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने अपने बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उम्र 16 से 18 के बीच उन्होंने होटल में वेटर का काम किया था क्योंकि उनके पास पैसे नही थे। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टूडियो के बाहर धक्के खाने पड़ते थे और उन्हें इक्का दुक्का फ़िल्म में ही बेहद छोटे रोल करने को मिलते थे।
बाहुबली से बदली नोरा की किस्मत, आज है नम्बर एक आइटम गर्ल
काफी लंबे संघर्ष के बाद भी नोरा फतेही ने हार नही मानी और फिल्मों में काम करने के लिए प्रयासरत रही और इस सफलता की शुरुआत हुई सदी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बाहुबली से। इस फ़िल्म में उनकी आइटम सॉन्ग को खूब पसंद किया गया इसके बाद तो नोरा फतेही के लिए फिल्मों में आइटम नंबर करने की लाइन लग गयी और उन्होंने पीछे मुड़ कर कभी नही देखा। नोरा फतेही ने एक से बढ़ कर एक शानदार आइटम नंबर में परफॉर्मेंस दी। 2021 में ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत भी बतौर लीड एक्ट्रेस की। अजय देवगन की फ़िल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में उन्होंने इंडियन जासूस की भूमिका निभाई। आने वाले सालो में भी नोरा फतेही कई आइटम गानो पर ठुमके लगती हुई नजर आएंगी।