आज हम बात करेंगे भारत सरकार के बजट प्रस्ताव को लेकर जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतेजार है और हो भी क्यों नही आखिर बजट को हिसाब में रख कर ही हम अपना कोई भी आगे का फैसला सोचते है तो ऐसे में आने वाला बजट हमारे हित में है या नही इसका अनुमान लगाना तो कठिन है लेकिन केंद्र की माने तो यह वर्ष आम आदमियों के लिए बेहतर होने वाला है और एक आम आदमी को बजट से जो उम्मीदे होती है वो इस बार साकार होने वाला है। भारत सरकार 2022 -23 का बजट फरवरी में पेश करने वाली है
बजट 2022 में डिजिटल शिक्षा प्रणाली पर होगा जोर
जैसा कि बीते कुछ सालों से होता आ रहा भारत मे कोरोना की लहर दस्तक दे रही और लोग डर के साये में तो जी रहे है और साथ मे लाखो भारतीय युवाओं की शिक्षा प्रणाली भी प्रभावित हो रही है चूंकि युवा इस देश का भविष्य है तो सरकार उसके हित में कोई न कोई फैसला जरूर उठाएगी जो देखने वाली बात होगी।
घरेलू उत्पादों के दर में हो गिरावट
इस समय भारत मे आम जनजीवन महंगाई से बहुत प्रभावित हुआ है और इसकी मुख्य वजह है घरेलू उत्पादों के मूल्यों में भारी इज़ाफ़ा ,इस बात पर सरकार की नजर जरूर टिकी होगी की आम जनता को इस महंगाई से निजात कैसे दिलाये।बता दे दोस्तो की घरेलू उत्पादन की वृद्धि दर सालाना 9.2 होना चाहिए लेकिन कोरोना के कारण इसका दर गिर कर 7.3 % हो गया है।भारत सरकार पर आर्थिक विकास को भी वापस पटरी पर लाने की चुनौती होगी।
दोस्तो बजट का इंतेजार हम सभी को होता है क्योंकि इस से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ता है हम आशा करते है कि यह आने वाला बजट हमारे पक्ष में हो और हमारे लिए रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाये।आपको क्या अनुमान हैं दोस्तो की इस बार के बजट में ऐसा क्या खास होगा हमे अपनी राय जरूर दे और कैसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल ये भी जरूर बताये मिलते हैं आपसे अगले अर्टिकल में।