ऐसा बहुत कम ही होता है जब दो बड़ी फिल्मे जल्दी आपस में भिड़ती हैं ऐसा इसलिए देखने को नहीं मिलता कि अगर जो फ़िल्म बाज़ी मार भी लेती है लेकिन कहीं ना कहीं उसे भी नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए काफी कम ही ऐसे मौके आये है जब एक ही दिन दो बड़ी फिल्मे रिलीज हुई हो लेकिन 2022 में ऐसे कई मौके देखने को हमे मिलेंगे और उनमें से एक है आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई तो उनके साथ रिलीज होने वाली है साउथ सुपरस्टार अजित की वलिमाई।
जनवरी में ही रिलीज को तैयार थी अजित की फ़िल्म
सुपरस्टार अजित की फ़िल्म वलिमाई 13 जनवरी 2022 को ही रिलीज होनी थी लेकिन राज्य सरकार के कोरोना वायरस प्रतिबन्ध के कारण इस फ़िल्म की रिलीज को आगे के लिए टाल दिया गया था और इसकी नई डेट अब 24 फरवरी है।
गंगूबाई भी है क्लैश को तैयार
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई जनवरी 22 को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रतिबन्ध के कारण इसको भी संजय लीला भंसाली ने टाल दिया था और उन्होंने अब अपने जन्मदिन के अगले दिन को चुन लिया है और वो पीछे हटने को तैयार नही है इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के अलावे सीरियल किसर इमरान हाशमी और अजय देवगन भी नजर आएंगे।
कौन ले जायेगी यह बाज़ी
फ़िल्म गंगूबाई में जहा काफी बॉलीवुड स्टार्स है वही अजित अकेले दम पर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते है और अजित की फैन फॉलोइंग भारत भर में है ऐसे में हम उम्मीद करते है कि दोनों ही फिल्मे आपस मे नही टकराये और अपनी फिल्मो के लिए नई डेट चुन लें हालांकि दोनों ही फिल्मो की स्टोरीलाइन बिल्कुल अलग है अजित की फ़िल्म वलिमाई जहा एक्शन थ्रिलर फिल्म है तो वही आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई एक सच्चे घटना पर आधारित फिल्म है।