भारतीय अर्थव्यवस्था के 2022 बजट को भारत की माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 1 फरवरी को संसद में पेश कर दिया ,उन्होंने तकरीबन 2 बजे इस बजट को पेश किया इसपर देश के बड़े उद्योगपति से लेकर एक आम आदमी तक की नजर थी आखिर हो भी क्यों ना सब लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे की 2022 का बजट उनके लिए क्या सौगात लेकर आया है और भारतीय सरकार ने उन्हें निराश नही किया खास कर मध्यमवर्गीय लोगो को इस बजट से काफी राहत मिली वही सबसे बड़ा झटका क्रिप्टो शेयर में इन्वेस्ट करने वालों को हुआ उनकी तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई है आइये जानते है बजट में क्या कुछ रहा खास
इस बजट में सस्ता क्या होगा इस बात के लिए सब बहुत उत्सुक थे आइये देखिए किन वस्तुओं पर अब महंगाई का असर नही होगा
• मोबाइल फोन,चार्जर,
• जूते और चप्पल
• हीरे की ज्वेलरी
• चमड़े से बने सामान।
आने वाले 5 सालों में 60 लाख भारतीयों को मिलेगा रोजगार
• रेलवे में 11 लाख भर्ती
• बैंकिंग सेक्टर में 20 लाख रोजगार के अवसर
• नए उद्योग से 30 लाख लोगों को रोजगार।
आम नागरिकों के लिए 2022 में बजट में ऊपर लिखी गयी बाते फायदेमंद है तो अब आते है और जानते है कि आखिर अब महंगाई दर कैसे कम करेगी सरकार और कुछ बातों पर क्यों मायूस होंगे नागरिक
महिलाओं के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि आर्टिफिशियल आभूषणों के लिए उन्हें अब अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि यह अब महंगी होने जा रही है।
इनकम टैक्स मतलब की आयकर पर कोई छूट इस बार भी नही दी गयी है तो एक बार फिर से यहां पर निराशा और मायूसी हाथ लगी है
सबसे बड़ा झटका क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने वालों को लगा सरकार ने इस पर जमा और निकासी पर 30 परसेंट का टैक्स लगा दिया है अब इसमें चाहे आपको मुनाफा हो या घाटा सरकार आपसे 30 परसेंट टैक्स लेगी अगर आप सालाना 1 लाख के ऊपर का आय व्यय करते हो।
दोस्तो क्रिप्टो कर्रेंसी के 30 परसेंट टैक्स ने इसके इन्वेस्टर्स की नींद उड़ा दी है कुछ महीनों पहले तक इसको बैन करने की बात करने वाली भारत सरकार के इस फैसले से काफी लोग असहमत दिखे है। इस तरह से बजट के कुछ खास और जरूरी बातें जो आपके जानने योग्य थी वो हमने आपको बतायी अब आम आदमी का इस बजट पर रवैया कैसा होता है यह तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चलेगा,हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तों मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में।