2022 में इस तर्ज पर होगा नया आईपीएल, महा आईपीएल की शुरुआत होगी इस तारीख से

अगर आपको भी आईपीएल के नए प्रारूप को समझने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो घबराए नही हम आपके लिए लाए है इसको समझने का बेहद आसान तरीका। विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के मुकाबलों की सूची जारी हो चुकी है। आईपीएल 2022 में दो नए टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के शामिल हो जाने के बाद आईपीएल में टीमो की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गयी गई हैं जिससे आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ने वाला है। हर बार एक ही प्रारूप में खेला जाने वाला आईपीएल इस बार ग्रुप के अनुसार खेला जाएगा। अगर आपको अबतक इस नए आईपीएल का फॉरमेट समझ में नही आया है तो इस अर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भी 2022 के आईपीएल का नया फॉरमेट समझ मे आने लग जायेगा।

कप विनर और फाइनल पहुचने के आधार पर बनाई गई है टीम रैंकिंग

2022 में इस तर्ज पर होगा नया आईपीएल, महा आईपीएल की शुरुआत होगी इस तारीख से

आईपीएल के अबतक के प्रारूप में जितने भी टीम ने सबसे ज्यादा खिताब जीते है या खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है टीम की रैंकिंग उसी आधार पर की गई है। जैसे कि मुम्बई इंडियंस ने सर्वाधिक खिताब जीता है तो उन्हें ग्रुप A के टॉप पर रखा है और मुम्बई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे ज्यादा खिताब जीते है तो उन्हें ग्रुप B के शीर्ष पर रखा गया है। इसी तरह मुम्बई और चेन्नई के बाद कोलकाता ने सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं तो वह ग्रुप A में दूसरे नंबर पर है और कोलकाता के बाद हैदराबाद ने सबसे ज्यादा खिताब जीता तो उन्हें ग्रुप B में दूसरा स्थान मिला है। इसी तरह अगर किसी टीम ने कोई खिताब नही जीता है तो उन्हें उनके फाइनल खेलने के आधार पर रैंकिंग दी गयी है। वही आईपीएल में पहली बार आयी दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपने अपने ग्रुप में आखिरी स्थान मिला है।

प्रत्येक टीम खेलेगी 13 मुकाबले

2022 में इस तर्ज पर होगा नया आईपीएल, महा आईपीएल की शुरुआत होगी इस तारीख से

टीमो को भले ही अलग अलग ग्रुप में बांटा गया हो लेकिन फिर भी वो दूसरे ग्रुप की टीमो से भी खेल कर ही ग्रुप स्टेज पार कर सकेंगी। टीमो को अपने ग्रुप की प्रत्येक टीम से दो मुकाबले खेलने है और उसके बाद दूसरे ग्रुप की प्रत्येक टीम से एक मुकाबला खेलना है। आईपीएल में इसके पहले सीधे सीधे प्रत्येक टीमो को एक दूसरे के खिलाफ दो दो मुकाबले खेलने होते थे। आईपीएल 2022 इस बार भारत मे ही खेला जाएगा जो विगत दो वर्षों से कोरोना प्रतिबन्धों के कारण यूएई में खेला जा रहा था। इस बार के आईपीएल में बीसीसीआई ने दर्शको की अनुमति को भी स्वीकार कर लिया है। आईपीएल 2022 में इस बार कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 26 मार्च से होगी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Rahul Randhawa

Hi! I am Rahul Randhawa. I am expert in cricket news. I love to read and write news on all the happenings of cricket world.