24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की हुई वापसी, आज तक बस एक टीम ही जीत सकी है गोल्ड

ओलंपिक के बाद अगर कोई सेरेमनी नामी एथलीटों के लिए मशहूर है तो है कॉमनवेल्थ गेम्स। इसमें दुनिया के सभी देशों के नामी एथलीट भाग लेते हैं और इस सेरेमनी में अपने देश का नाम ऊंचा करने के लिए अच्छे प्रदर्शन करने की चाह रखते हैं। इस बार इंग्लैंड में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में हमे खेलों में क्रिकेट भी देखने को मिलेगा करीब 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई है अब देखना दिलचस्प होगा क्रिकेट का कौन सा फॉर्मेट इस गेम में फिट होता है इससे पहले 1998 में क्रिकेट आखरी बार इस सेरेमनी में देखा गया था।

साउथ अफ्रीका ईकलौती टीम है जो जीत चुकी है गोल्ड

19 Sep 1998: South Africa celebrate gold after the cricket final against Australia during the Commonwealth Games in Kuala Lumpur, Malaysia. \ Mandatory Credit: Laurence Griffiths /Allsport

1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स साउथ अफ्रीका में हो रहा था और क्रिकेट को इसमें एक औपचारिक खेल के तौर पर शामिल किया गया था इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था हालांकि यह महज एक औपचारिक खेल था लेकिन अफ्रीका ने बेहतर खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था करीब 24 साल बाद एक बार फिर से जब क्रिकेट में शामिल होने जा रहा है दर्शकों को इस बात के बेसब्री से इंतजार रहेगा कि उनके क्रिकेट स्टार्स दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल के आयोजन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत जीत सकता है गोल्ड मेडल ,आंकड़े है पक्ष में

2022 का कॉमनवेल्थ गेम इंग्लैंड में आयोजित किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिकेट का 20 ओवर का फॉर्मेट इस आयोजन में शामिल किया जाएगा देखा जाए तो भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और इंग्लैंड के मैदान भारतीय बल्लेबाजों को बहुत पसंद आती है ऐसे में हमारी उम्मीदे भारतीय क्रिकेट से बढ़ जाती हैं कि वह खेल के इस बड़े आयोजन में गोल्ड जीत के सपने को साकार कर के दें।

इस खेल के आयोजन में करीब 106 देश भाग लेते है और पहली बार इसका आयोजन 1930 में हुआ था और इस का आयोजन हर 4 साल पर किया जाता है अब देखना है कि इसमें हमारी भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.