कौन भला नही चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे और इस चक्कर मे लोग तरह तरह के कॉस्मेटिक क्रीम्स और पाउडर से अपने त्वचा को नुकसान पहुचाते रहते है और इस वजह से आये दिन उन्हें अपनी त्वचा को लेकर शिकायत लगी रहती है अगर आप भी इस तरह की परेशानियों को झेल रहे है और आपको भी चाहिए अपनी त्वचा में निखार तो आज हम बताने जा रहे है कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से चंद दिनों में ही आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा और आप खूबसूरत दिखने लगेंगे तो आइए जानते है उन घरेलू उपायों के बारे में।
दही
अगर आपकी स्किन तैलीय मतलब की ऑयली है तो आप दही का प्रयोग कर सकते है इसके लिए आप चंदन की लकड़ी और दही का मिश्रण बना ले और अपने चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे।ऐसा सप्ताह में 3 बार करे महज चंद हफ़्तों में ही आपकी त्वचा निखर उठेगी ।
एलोवेरा
आमतौर पर हर घर मे पाया जाने वाला यह पौधा औषधीय तत्वों से भरपूर होता है।अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील मुहांसों से परेशान है तो इसकी पत्तियों का रस निकाल कर अपने चेहरे पर लेप की तरह इसका प्रयोग करे ।चंद दिनों में ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों के दिनों में अक्सर हमारे चेहरों पर और हाथो पर घमौरियां और दाने निकल आते है उसका सबसे कारगर उपाय है यह मुल्तानी मिट्टी।ठंडे पानी मे मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके अपने चेहरे पर 1 घण्टे लगा कर छोड़ दे यह चेहरे में नमी प्रदान करता है और गंदगी को बाहर निकाल फेंकता है।
हल्दी
हल्दी एक औषधीय गुण वाला पदार्थ है आप सरसो के तेल में या नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी मिला कर आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल्स को सिर्फ कुछ दिनों में ही दूर कर सकते है।हल्दी में मौजूद एन्टी ऑक्सीडेंट स्किन के अंदर के बैक्टीरिया को खत्म करता है और त्वचा में निखार लाता हैं।
खीरा
आपने कई फिल्मो में भी देखा होगा कि हीरोइने आंखों पर खीरे लगाई रहती है ।अगर आपको भी अपने आंखों के नीचे का कालापन दूर भगाना है तो आप खीरे को इस प्रयोग में ला सकते है खीरे में मौजूद तत्व हमारे आंखों के डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद सहायक है खीरे के अलावे आप टमाटर का भी प्रयोग कर सकते है।
सर्दियां खत्म हो चुकी है और गर्मियों में हर किसी को अपने चेहरे से सम्बंधित शिकायत आती ही रहती है ऐसे में इस गर्मी में आप केमिकल वाले क्रीम और पाउडर लगाने से बचे और हमारे द्वारा दिये गए यह घरेलू नुस्खे आजमा कर देखे इससे न सिर्फ आपको बढ़िया निखार मिलेगा बल्कि आप ढेर सारे पैसे भी बच सकते है तो फिर देर क्यों करना आज से ही अपने त्वचा की रंगत को बदले इन शानदार और घरेलू तरीके से।