आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल की जिनका पूरा नाम विजय सिंह देओल है जो आज यानी 28 जनवरी को 53 साल के होने जा रहे है अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देख चुके विजय सिंह देओल ने फिल्मो में आने के पहले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के कहने पर अपना नाम छोटा करके बॉबी कर लिया था आपको बता दे दोस्तो की धर्मेन्द्र बॉबी देओल के पिता है और ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल उनके अपने सगे भाई हालांकि बॉबी देओल को फिल्मो में उस तरह की सफलता नही मिली जैसी की उनके पिता धर्मेन्द्र को और भाई सनी देओल को मिली। कई लोगो को लगता हैं दोस्तो की बॉबी देओल ने करियर की शुरुआत बरसात फ़िल्म से की थी केकिन नही दोस्तो बॉबी महज 12 साल की उम्र में ही सिनेमा जगत में कदम रख चुके थे आइये आगे पढ़ते है उनके जीवन की और दिलचस्प बातें।
महज 12 साल की उम्र में किया फिल्मो में काम
धर्मेंद्र सिंह देओल की हिट फिल्मों में शुमार धर्म वीर में बॉबी देओल धर्मेन्द्र के बचपन का रोल निभा चुके थे और वही उनकी करियर की पहली फ़िल्म भी थी वही बतौर लीड एक्टर के रूप में उन्होंने अपने करियर को 1995 में शुरू किया फ़िल्म “बरसात” के जरिये जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई और बॉबी लाइमलाइट में आ गए उन्हें अपने पहले ही फ़िल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट मेल एक्टर से नवाजा गया और उसके बाद बॉबी ने 1997 में सोल्डर 1998 में बादल और गुप्त जैसी सुपरहिट फिल्में दी और लगातार अन्तराल पर हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी ।फ़िल्म बादल की शूटिंग के एक्शन सीन के दौरान बॉबी अपना पैर तुड़वा बैठे थे और इस दौरान उन्हें 3 साल बॉलीवुड से दूर रहना पड़ा हालांकि इसके बाद वो उस तरह की वापसी नही कर सके जैसा उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में किया था।
अक्षय के साथ आने वाली है फ़िल्म
पिछले 3 साल में बॉबी देओल अदाकारी का जलवा एक बार फिर से लंबे अंतराल के बाद दिखा रहे है और आने वाले सालों में भी उनकी आधा दर्जन से अधिक फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे एक बच्चन पांडेय जो कि फरवरी महीने में ही रिलीज होने वाली है वही बीते साल में उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के साथ रेस 3 में काम करते दिखे थे और उन्होंने सलमान के पसीने छुड़ा दिए थे।बतौर प्रशंषक हम आशा करते है कि बॉबी बॉलीवुड में अपना जलवा फिर से बिखेर सके और आने वाला साल उनके लिए बेहतरीन हो।
दोस्तो आज बॉबी देओल अपना 53वा जन्मदिन मना रहे है और अगर आप उन तक अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहते है तो हमे अपना रिप्लाई दे हमे बेहद खुशी होगी और कैसी लगती है बॉबी की अदाकारी हमे बताये ।हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।