बॉलीवुड के कई सितारों के शौक बेहद अजीबोगरीब होते है। उनकी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है जिनमे वे मशगूल होते है और उन्हें बाकी दुनिया से कोई भी मतलब नही होता कि कौन उनके बारे में क्या कह रहा शायद यही वजह है कि उनकी दुनिया इतनी रंगीन और खुशमिजाज होती है क्योंकि वो दुसरो की नही बल्कि अपनी परवाह करते है। बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान भी कुछ ऐसे ही मिजाज के शख्स है। अपनी उम्र के 50 पड़ाव पार करने के बाद भी सैफ अली खान अभी एक और बच्चा चाहते है और यह अफवाह पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद तेजी से फैल रही है हालांकि उनकी पत्नी करीना कपूर ने लगे हाथो सैफ अली को इस बात के लिये मजाकिया लहजे में फटकार भी लगाई है। आइये आपको बताते है सैफ और करीना के इस तकरार के बारे में।
करीना कपूर से सैफ अली खान चाहते है तीसरा बच्चा, करीना कपूर का साफ शब्दों में इंकार
बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में शुमार करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच में अक्सर ही प्यार भरी नोक झोंक होती रहती है। इसी बीच एक अफवाह उड़ी की सैफ अली खान 60 वर्ष के बाद भी एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे है और इस बात को लेकर वह बेहद सीरियस भी है लेकिन जैसे ही यह बात करीना कपूर के कानों तक पहुंची वह थोड़े गुस्से में आ गयी और अपने चेहरे के भाव बदल कर उन्होंने सैफ अली खान कि तरफ देखा और कहा कि सोचना भी मत। सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दूसरे से लव मैरिज की थी और इन दोनों की शादी के समय मे इन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती है।
करीना और सैफ की नही आ रही फिलहाल कोई फ़िल्म
बॉलीवुड के सबसे सफल और खूबसूरत जोड़ी में शुमार इस कपल को बड़े पर्दे पर एक साथ देखे काफी समय गुजर गया है और फिलहाल इन दोनों ही सितारों के बिजी शेड्यूल को देखे तो अभी आने वाले सालो में इनकी कोई भी फिल्मेक साथ नही आने वाली है। करीना कपूर की तो 2022 में एक भी फ़िल्म रिलीज नही हो रही वही सैफ अली खान यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म का हिस्सा है। आखिरी बार यह दोनों सितारे फ़िल्म “कुर्बान” में एक साथ नजर आये थे और इनके बीच इस फ़िल्म में कई बोल्ड दृश्य फिल्माये गए थे। इस फ़िल्म के बाद से ही करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थी।