नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे एयर इंडिया एयरलाइन्स की जिसकी नीलामी पिछले साल हुई थी और इसकी कमान संभाली है मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने,आपको बता दे दोस्तो की एयर इंडिया सरकार से 70 हजार करोड़ के घाटे में थी जिस रकम को वसूलने के लिए सरकार ने इसकी नीलामी करवा दी जिसमे नामी गिरामी बिजनेसमैन ने बोली लगाई थी हालांकि यह नीलामी टाटा समूह के हिस्से में आयी उन्होंने सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस घाटे के विमान को अपना बना लिया।
घाटे से उबारने की बड़ी चुनौती
टाटा मोटर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी एयर इंडिया के विमान को कर्ज से चुकता करने की,नीलामी में सबसे अधिक बोली लगा कर इसको अपना करने वाले टाटा समूह को आधीकरिक तौर पर इसकी कमान 27 जनवरी को सौंप दी गयी।आपको बता दे दोस्तो की एयर इंडिया विमान आज से करीब 69 साल पहले टाटा समूह का ही था जिसको उस समय सरकार को सौंप दिया गया था ताकि आम लोग भी कम किराए पर विमान से सफर कर सके लेकिन जब घाटे का बाद सरकार ने इसकी नीलामी करवाई तो एक बार फिर से टाटा समूह ने अधिक बोली लगा कर इसको वापस अपना बना लिया।
कमान संभालते ही लगा दिया काम पर
आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया के आते ही टाटा समूह ने इसकी कार्यप्रणाली को बदल लिया है और इसके 4 फ्लाइट को मुम्बई से उड़ान भरने के लिए तैयार करवा लिया है हालांकि यह कार्यप्रणाली अभी शुरू नही हुई है आगे आने वाले दिनों में इसकी बदलाव देखी जाएगी।
कम किराए में मिलेगी बेहतरीन सर्विसेज
अपने हर काम मे परफेक्शन के लिये रतन टाटा जी जाने जाते है ऐसे में उम्मीद करते है कि एयर इंडिया की कमान संभालने के बाद वो इसकी सर्विसेज में काफी सारे बदलाव लाएंगे।यात्रियों को कम खर्च में अच्छी सुविधा और खाना मिलने की उम्मीद की जा रही है जो की विमान से यात्रा करने वालो के लिए खुशखबरी वाला सन्देश है।
घर की रोजमर्रा के सामान से बड़ी बड़ी मोटर गाड़िया बनाने वाली टाटा समूह कैसे इस घाटे के जहाज का इस्तेमाल करती है यह देखना दिलचस्प रहेगा क्या रतन टाटा जी ने घाटे का सौदा किया? या वो उबार लेंगे इस विमान को घाटे से आपको क्या लगता है दोस्तों हमे अपनी राय जरूर दे।हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत शुक्रिया दोस्तो और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल हमे जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसी ही ताजातरीन जानकारिया लाते रहे मिलते है दोस्तो आपसे अगले आर्टिकल में।