9 साल बाद इस खिलाडी की क्रिकेट में हुई वापसी, फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया था बैन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मैच फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ी एस श्री सन्थ अपने आरोपो से बरी हो चुके है और वह क्रिकेट में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे है।हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल में अपना नामांकन भी दिया था हालांकि उनमे किसी भी फ़्रेंचाइज़ ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई लेकिन उन्होंने उसके बाद भी हार नही मानी और केरल के तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने उतरे।

पहले ही मुकाबले में झटके 2 विकेट

9 साल बाद इस खिलाडी की क्रिकेट में हुई वापसी, फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया था बैन

करीब 9 साल के बैन के बाद वापसी करते हुये उनमे वही पुरानी धार नजर आइ और उन्होंने करीब 12 ओवर की गेंदबाजी में महज 40 रन देकर 2 विकेट झटके और चयनकर्ताओं को दिखाया कि उनमें अभी भी काफी दमखम बाकी है।यह मुकाबला केरला बनाम मेघालय के बीच खेला गया था जिसमे मेघालय की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

भारत के लिए खेलने की जाती है उम्मीद, कर सकते है शानदार वापसी

9 साल बाद इस खिलाडी की क्रिकेट में हुई वापसी, फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया था बैन

अपने 9 साल के बैन के बाद वापसी कर रहे श्री सन्थ को उम्मीद है कि वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते है ।इस समय वह 39 साल के हो चुके है लेकिन उनमें वह जज्बा अभी भी है जो किसी भी युवा खिलाड़ी में होता है अब देखना है कि श्री कैसे अपनी वापसी के सपने को पूरा करते है।

भारत के लिए कर चुके है कई मैच विनिंग गेंदबाजी

9 साल बाद इस खिलाडी की क्रिकेट में हुई वापसी, फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया था बैन

शांतकुमारन श्री सन्थ ने जब भारतीय टीम में अपनी शुरुआत की थी तो उन्होंने अपने धारदार गेंदबाजी और ग़ुस्सैल रवैये के वजह से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी ।अपने छोटे से करियर में उन्होंने काफी नाम कमा लिया था। भारत के लिए उन्होंने करीब 27 टेस्ट मुकाबले खेले और उनमे उन्होंने 87 विकेट हासिल किए वो भी महज 3 की औसत से रन खर्च करके वही एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 53 मुकाबले खेले और शानदार 75 विकेट अपने नाम किये उन्हें 2010 में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में शुमार किया जाने लगा था लेकिन उनकी एक गलती ने उनके अच्छे करीयर को तबाह कर दिया क्या थी वह वजह जानिए आगे।

फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया बैन, उसके बाद हुए थे बाइज्जत बरी

9 साल बाद इस खिलाडी की क्रिकेट में हुई वापसी, फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद लग गया था बैन

क्रिकेट एक जेंटलमेन गेम है लेकिन कभी कभी कोई खिलाड़ी पैसो के लिए इस खेल की छवि को धूमिल करता है और इसे ही क्रिकेट की लैंग्वेज में फिक्सिंग कहते है और श्री पर इसी बात का आरोप लगा।उनके ऊपर यह आरोप चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के बाद लगा था जब उनपर पैसों के लिये खराब गेंदबाजी करने का आरोप लगाया गया और श्री दोषी पाए गए थे।इस आरोप में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स पर भी 2 साल का बैन लगा था वही श्री पर 5 सालो का बैन लगा था उसके बाद काफी सुनवाई हुई और श्री सन्थ को निर्दोष पाया गया लेकिन इन सब के बीच मे उन्हें 9 साल लग गए लेकिन अब श्री सन्थ पूरी तरह से वापसी को तैयार है और उन्होंने यह रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में दिखाया भी की उनमे अभी काफी दमखम बचा है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.