बॉलीवुड में एक से ज्यादा महिलाओं के साथ शादी करने का शायद प्रचलन सा बन गया है यही वजह है कि कई नामी अभिनेता एक से ज्यादा शादी कर चुके हैं। अब इसी सूची में आशीष विद्यार्थी का नाम भी शामिल हो गया है जो अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। 60 साल की उम्र में इस अभिनेता ने दूसरी शादी की है जिसकी वजह से अब वह खूब चर्चा में हैं और लोग यह जानने को व्याकुल नजर आ रहे हैं कि आखिर इस उम्र में उन्होंने किस खूबसूरत हसीना के साथ शादी की है। आइए आपको बताते हैं 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने कैसे अपनी दूसरी शादी रचाई है जिसकी वजह से वह रातों-रात चर्चा में आ गए हैं।
आशीष विद्यार्थी ने इस खूबसूरत हसीना के साथ रचाई है शादी
बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा दिखाने वाले आशीष विद्यार्थी अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने अपनी पहली शादी राजोशी विद्यार्थी के साथ में की थी और उनसे उनका एक बड़ा बेटा भी है। लेकिन गुरुवार की शाम को सोशल मीडिया पर आशीष विद्यार्थी की तस्वीरें सामने आई जिसमें रूपाली नाम की एक लड़की के साथ इस अभिनेता ने दूसरी शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल गई और जिस किसी ने भी आशीष विद्यार्थी को बुढ़ापे में दूसरी शादी करते हुए देखा तब किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आया। आइए आपको बताते हैं कैसे आशीष ने खुद इस बात की सच्चाई बताई है कि आखिर क्यों उन्होंने रूपाली के साथ दूसरी शादी की है।
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी
दक्षिण भारत और बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी अदाकारी से पहचान बनाने वाले आशीष विद्यार्थी अब इन दिनों अपनी दूसरी पत्नी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। आसाम के गुवाहाटी की रहने वाली रूपाली बरुआ के साथ में आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी की है। रूपाली के बारे में आपको बता दें कि वह एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर हैं और कोलकाता में उनका खुद का कैफे है जो वह संचालित करती है। जिस किसी ने भी इन दोनों की खूबसूरत जोड़ी को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि वाकई में प्यार अंधा होता है। सोशल मीडिया पर आशीष विद्यार्थी की शादी को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी के लिए अफसोस जता रहे हैं कि कैसे इस उम्र में आकर उनके पति ने उनका साथ छोड़ दिया है।