इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहद सुनहरा साल साबित हो रहा है। इस सीजन में बेंगलुरु ने अब तक सात मुकाबलों में 5 शानदार जीत दर्ज कर ली है। इस सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेहद कमतर आंका जा रहा था क्योंकि टीम के सबसे शीर्ष खिलाड़ी विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे और टूर्नामेंट के ठीक पहले एबी डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद टीम के अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद बेहद कम हो गई थी लेकिन आरसीबी ने शुरुआत के सात मुकाबले में जिस तरह का सनसनीखेज प्रदर्शन किया है उससे खुद एबी डिविलियर्स हैरान है।उन्होंने कहा कि इस सीजन में आरसीबी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी लिया जिसकी वजह से वह मैदान पर वापस आना चाहते हैं।
दिनेश कार्तिक के बारे में जमकर की तारीफ, इस सीजन कप का दावेदार बताया
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 मुकाबलों में 5 मुकाबले जीतकर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है इस सीजन में आरसीबी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे टीम के गेंदबाज हो या बल्लेबाज सभी ने अपना योगदान बखूबी दिया है जिससे इस बार की आरसीबी टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है और पिछले 14 सालों से ट्रॉफी जीतने का सपना भी इस साल साकार होता हुआ नजर आ रहा है ।ऐसा कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के हैं पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने साक्षात्कार में कहा ।उन्होंने साथ ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिनेश कार्तिक मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं अगर वह अपने फॉर्म को बरकरार रखे तो आरसीबी साल पहली बार 14 सालो में आईपीएल की विनर टीम बन सकती है।
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर चिंतित नही है एबी
अपने हालिया साक्षात्कार में जब उनसे विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पूछा गया तब एबी डिविलियर्स ने बेहद सरल शब्दों में जवाब देते हुए बताया कि वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और वह बहुत ही जल्द शानदार वापसी करेंगे ऐसा नहीं है कि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं लेकिन उन्होंने खुद को वहां लाकर खड़ा कर दिया है जिससे उनके 50 को भी आउट ऑफ फॉर्म समझा जा रहा है एबी ने यह भी कहा कि वह दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी को देखकर उत्साहित हैं और वह चाहते हैं कि एक बार फिर से मैदान में उतर कर दिनेश कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करें अगर ऐसा होता है तो यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए बेहद खुशी भरा पल होगा।