बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक अच्युत पोतदार अब हमारे बीच में नहीं रहे। इस अभिनेता ने सिर्फ बॉलीवुड की फिल्मों में ही नहीं बल्कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाया था। इस अभिनेता को तगड़ी पहचान तब मिली थी जब उन्होंने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में सख्त प्रोफेसर का किरदार निभाया था। आज सुबह ही इस दिग्गज अभिनेता के बारे में यह खबर सामने आई है कि 91 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिस किसी ने भी इस दिग्गज अभिनेता के बारे में सुना कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे, सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
91 की उम्र में हुआ निधन

91 साल की उम्र में अच्युत पोतदार के गुजरने की खबर सुनकर हर कोई भावुक है। अच्युत पोतदार लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके निधन से सिने जगत में बिल्कुल शोकाकुल माहौल हो चुका है। उनका अंतिम संस्कार आज ठाणे में ही किया जाएगा। आपको बता दें कि अच्युत पोतदार का फिल्मी करियर चार दशक से भी ज्यादा लंबा है। भले ही आपने उन्हें लीड रोल वाली फिल्मों में नहीं देखा हो लेकिन अक्सर साइड रोल में वह अपनी खास छाप छोड़ जाते थे और यही उन्हें सबसे अलग बनाता था।
ठाणे में होगा अंतिम संस्कार

अच्युत पोतदार के करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा मिलाकर करीब 150 फिल्मों में काम किया है। बात करें उनकी बड़ी फिल्मों की तो लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, रंगीला, 3 इडियट्स जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने टीवी पर भारत एक खोज, वागले की दुनिया, प्रधानमंत्री जैसे हिट सीरियल्स में भी काम किया है। बताया जा रहा है कि आज ठाणे में ही उनका अंतिम संस्कार होगा, जहां पर उनका आवास है। फिल्मों में आने से पहले अच्युत पोतदार प्रोफेसर भी रहे और बाद में वह भारतीय सेना से भी जुड़े थे। लेकिन साल 1967 में वह प्रोफेसर के पद से रिटायर हो गए और फिर उन्होंने फिल्मों में आने का सोचा। फिल्मों में भी उन्हें अपार सफलता मिली। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी और वह लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे थे। भगवान इस दिग्गज अभिनेता की आत्मा को शांति प्रदान करें।