बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में बात जब सबसे खूबसूरत कपल की आती है तब इसमें सबसे पहले लोग काजोल और अजय देवगन का नाम लेते नजर आते हैं। इन दोनों ने साल 1999 में एक दूसरे के साथ शादी की थी और उसके बाद से ही यह दोनों हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभाते नजर आए हैं। पिछले 25 सालों से इन दोनों की जोड़ी लोगों की सबसे पसंदीदा जोड़ी रही है लेकिन हाल ही में काजोल ने अपने निजी रिश्ते को लेकर जो बयान दिया है उसे पर किसी को यकीन नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं अजय देवगन से शादी करने के पहले काजोल किस शख्स के साथ रिश्ते में थी जिसकी सच्चाई इस अभिनेत्री ने खुद बताई है।
अजय देवगन से शादी करने के पहले अपने ही दोस्त को डेट कर रही थी काजोल
काजोल बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्री में से एक है जिनके ऊपर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई रहती है। 90 के दशक में अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा दिखाने वाली काजोल हाल ही में अपने एक बयान से चर्चा में आई है जो उन्होंने अपने निजी रिश्ते को लेकर दिया है। दरअसल काजोल ने बताया कि अजय देवगन से जब उनकी मुलाकात फिल्म गुजारिश के सेट पर हुई थी उसके पहले वह अपने ही दोस्त को डेट कर रही थी। काजोल के मुताबिक वह दोस्त उनका कोई और नहीं बल्कि कार्तिक मेहता है जो उनके सबसे करीबी थे और उन्हें उनका साथ बहुत पसंद था। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से कार्तिक मेहरा का साथ छोड़कर फिर काजोल अजय देवगन के साथ शादी करने को तैयार हो गई थी।
अजय देवगन की इस अदा पर फिदा हो गई थी काजोल
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी आज भले ही लोगों को पसंद आती है लेकिन एक समय में यह दोनों एक दूसरे से शादी करेंगे ऐसा इन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा था। यह बात इस वजह से कहीं जा रही है क्योंकि काजोल अपने ही दोस्त कार्तिक मेहरा को बहुत पसंद करती थी। यह दोनों एक दूसरे को डेट भी करते थे। हालांकि परिस्थिति कुछ इस तरह की बन गई की काजोल और कार्तिक का मनमुटाव हो गया और तब काजोल को अजय देवगन की केयरिंग करने वाली बात सबसे ज्यादा पसंद आई। क्योंकि काजोल की देखभाल अजय देवगन बहुत अच्छे से कर रहे थे और साथ में वह काफी कम बोलते थे जो नेचर काजोल को बहुत ज्यादा पसंद आया था। जिसकी वजह से ही काजोल ने आगे चलकर अजय देवगन के साथ शादी कर ली और पिछले 25 सालों से यह दोनों हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं।