भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में सिर्फ आम जनजीवन अस्त व्यस्त नहीं हुआ है बल्कि फिल्मी सितारों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला है. इस मौके पर इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली कई फिल्में टल गई है जैसे कि राजकुमार राव की भूल चूक माफ। इस फिल्म के प्रोड्यूसर को अंदाजा हो गया था कि यह फिल्म इस समय सिनेमा घर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी जिसकी वजह से ही यह फैसला लिया गया है। इस महीने की शुरुआत में ही अजय देवगन की फिल्म रेड 2 रिलीज हुई थी और लग रहा था कि इस फिल्म का कारोबार भी इस युद्ध की वजह से प्रभावित होगा लेकिन हाल ही में अब अजय देवगन के फिल्म ने रविवार को एक जादुई आंकड़े को पार कर लिया है जिसकी वजह से यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।
रेड 2 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई है जारी

सलमान खान की सिकंदर जब फ्लॉप हुई थी तब सबका यही कहना था कि यह साल बॉलीवुड के सितारों के लिए काफी मुश्किल बड़ा रहने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि साउथ की फिल्में तो तगड़ी कमाई कर रही है लेकिन बॉलीवुड वाले कोई भी ढंग की स्टोरी सामने नहीं ला रहे हैं। लेकिन अजय देवगन की हालिया रिलीज हुई फिल्म रेड 2 ने यह साबित कर दिया कि अगर कहानी अच्छी हो और एक्टिंग शानदार हो तब फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट में रितेश देशमुख एक राजनेता के रूप में नजर आ रहे थे। वहीं पिछली फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली इलियाना डिक्रूज की जगह पर वाणी कपूर को साइन किया गया था सौरभ शुक्ला भी इस फिल्म में छोटी भूमिका में नजर आ रहे थे।
100 करोड़ के पार हुई अजय देवगन की यह फिल्म

बॉलीवुड में वैसे तो आजकल टिपिकल मसाला एक्शन टाइप की फिल्में चल रही है लेकिन अजय देवगन की फिल्में लगातार अच्छा कारोबार कर रही है। अजय देवगन की पिछली रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन इस बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेड 2 काफी तगड़ी कमाई कर रही है। शनिवार को इस फिल्म ने तकरीबन 3 करोड रुपए की कमाई की और इस फिल्म को वीकेंड का काफी फायदा भी मिला। जिसकी वजह से ही अब यह फिल्म 102 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है। अभी हाल फिलहाल में कोई दूसरी फिल्म भी रिलीज नहीं होने वाली है जिससे साफ है कि आगे भी इस फिल्म का कारोबार शानदार तरीके से चलता रहेगा।