भारत में बात जब सबसे अमीर लोगों की होती है तब उसमें अंबानी परिवार का नाम सबसे ऊपर शामिल होता है। मुकेश अंबानी हों चाहे नीता अंबानी, ये दोनों ही अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इन सबके बीच अब मुकेश अंबानी के लाडले आकाश अंबानी की भी चर्चा होने लगी है। आकाश अंबानी आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन हाल ही में वह तब चर्चाओं में आए जब उनकी नई एसयूवी पर लोगों की नज़र गई। इसकी कीमत जानकर लोगों का मुंह खुला रह गया।
आकाश अंबानी घूमते हैं सबसे महंगी गाड़ी में

मुकेश अंबानी के बड़े लाडले आकाश अंबानी को हाल ही में उनकी नई लग्जरी गाड़ी के साथ मुंबई में देखा गया। फेरारी कंपनी की इस अल्ट्रा लग्जरी SUV के सिर्फ कुछ ही एडिशन मार्केट में आए थे और भारत में यह सिर्फ आकाश अंबानी के पास है। हाल ही में आकाश अंबानी इस एसयूवी के साथ नज़र आए और इसके पीछे उनका पूरा काफिला चल रहा था। आपको बता दें कि भारत में इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 10 करोड़ रुपए है और हाल ही में इसकी कुछ विशेषताएँ भी सामने आई हैं।
आकाश अंबानी की गाड़ी की यह है खासियत

मुकेश अंबानी के बड़े लाडले को जब लोगों ने 10 करोड़ की लग्जरी गाड़ी में देखा तो सभी हैरान रह गए। साथ ही लोग यह जानने को भी उत्सुक हो गए कि आखिर इस गाड़ी की खासियत क्या है। आपको बता दें कि यह गाड़ी अपनी बॉडी से अलग एक एयरोडायनामिक प्रोफाइल पेश करती है। लंबा बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन और रियर डिज़ाइन इसे एक स्पेशल लुक देते हैं। यही नहीं, इसमें पीछे की तरफ वेलकम डोर्स दिए गए हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं। इसके अलावा इसका केबिन काफी लग्जरी है और चार अलग-अलग एडजेस्टेबल सीटों के साथ यह गाड़ी बेहद प्रीमियम नज़र आती है। बात करें इसके इंजन की तो यह गाड़ी सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो इसे सुपरफास्ट बनाती है।