अक्षय की वजह से बॉलीवुड फिल्मों में काम छोड़ने को मजबूर कार्तिक आर्यन, रीमेक फिल्मों में काम ना करने की कसम खायी

इन दिनों बॉलीवुड में रिमेक का दौर चल रहा है। कई पुराने सफल फिल्मों के रीमेक दनादन बनाए जा रहे हैं कुछ फिल्मों में पहले पार्ट के हीरो को कास्ट किया जा रहा है लेकिन कई फिल्मों में पुराने हीरो को रिप्लेस कर के नए हीरो को मौका दिया जा रहा है। ऐसा ही कुछ होने जा रहा है अक्षय कुमार की सफल फिल्म भूल भुलैया के साथ। आप को बता दें कि अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2008 में आई थी जो बहुत बड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक अब उस फिल्म का रिमेक लेकर आ रहे हैं और उन्होंने अक्षय कुमार को इस फिल्म में कास्ट नहीं किया है बल्कि उनकी जगह उन्होंने मौका दिया है उभरते सितारे कार्तिक आर्यन को। लेकिन कार्तिक आर्यन को यह फ़िल्म करना बेहद भारी पड़ गया और ऐसा खुद उन्होंने बताया।

अक्षय की जगह कोई नहीं ले सकता

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन ने बहुत ही कम समय में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपनी एक अलग पहचान बना दी है।कम समय में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है लेकिन कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूलभुलैया जिसमें वह काम कर रहे हैं वह फ़िल्म अब उनके परेशानी की वजह बन गयी है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार के सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया के रीमेक में वह अक्षय की जगह नजर आ रहे हैं। लेकिन कार्तिक आर्यन इसी फिल्म की वजह से बहुत परेशान है। ऐसा उन्होंने खुद साक्षात्कार में बताया कि अक्षय की फिल्म भूल भुलैया में काम करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी और आगे से वह ऐसी फिल्मों में काम नहीं करेंगे जिसमे अक्षय कुमार हो आखिर क्यों ऐसा कहा कार्तिक ने आइए बताते हैं।

कार्तिक आर्यन ने खाई कसम, नहीं करूंगा रीमेक फिल्मों में काम

बॉलीवुड के उभरते सितारे कार्तिक आर्यन की 2022 में भूल भुलैया पार्ट 2 रिलीज होने वाली है इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार थे। जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से कार्तिक आर्यन के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी हैं। दरअसल अक्षय कुमार के फैंस कार्तिक आर्यन से बेहद गुस्साए हुए हैं और भूल भुलैया 2 में वह कार्तिक आर्यन की जगह अक्षय कुमार को देखना चाहते थे। इससे पहले फिल्म फिर हेरा फेरी 3 में भी अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था। इसके बाद से ही अक्की के फ़ैन्स कार्तिक आर्यन को खरी-खोटी सुना रहे है जिसके बाद का कार्तिक ने कान पकड़कर कसम खाई है कि वह आगे से अक्षय कुमार के किसी रीमिक्स फ़िल्म में काम नहीं करेंगे। बतौर कार्तिक जब वह अक्षय के किसी फिल्म में काम करेंगे तो उन पर उम्मीदों का बोझ बहुत ज्यादा होगा, इस वजह से वह बड़े स्टार की रीमेक फ़िल्में करने से बचना चाहते है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Dewangi Sharma

Hello Readers! I am Dewangi Sharma. I am bollywood news writer. I love to read and write about bollywood celebs. I am having more than 5+ years of writing bollywood news.