बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन आलिया भट्ट इन दिनों बेहद चर्चा में है। पिछले ही सप्ताह उनकी शादी 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के साथ बेहद धूमधाम तरीके से हुई थी शादी के समय आलिया भट्ट अपने ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। शादी के बाद भी वह बिल्कुल नई नवेली दुल्हन के अवतार में बेहद जच रही थी। शादी के बाद जब उन्हें पहली बार स्पॉट किया गया था तब उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी जिसके साथ उन्होंने गले मे मंगलसूत्र और माथे में सिंदूर भी लगा रखा था, जो उन पर बेहद जच भी रहा था और दिखने में आलिया भट्ट बिल्कुल नई नवेली दुल्हन लग रही थी। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर अपने कैजुअल वियर में स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट इन दिनों एक बार फिर से शूटिंग में व्यस्त हो गई है, जिस वजह से उन्हें यह रुख अपनाना पड़ रहा है। इस पहनावे की वजह से आलिया भट्ट को काफी तीखी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।
शादी के बाद तीसरे दिन ही काम पर लौटी आलिया
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बेहद कम समय मे अपनी एक्टिंग के बलबूते एक अलग पहचान बना लिया है। आलिया भट्ट को अपने काम से इतना ज्यादा लगाव है, इसका पता इसी बात से चलता है कि 14 अप्रैल को उनकी शादी हुई और शादी के सिर्फ 3 दिन बाद ही आलिया भट्ट अपने फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में फ़िल्म के सेट पर पहुंच गई। आलिया भट्ट को अपने काम से बेहद लगाव है ऐसा वह कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुकी है। हाल ही में आलिया भट्ट को मुम्बई एयरपोर्ट पर कैजुअल ड्रेस में देखा गया, जैसा वह शादी के पहले दिखती थी। आलिया ने सिंदूर भी नही लगा रखा था और ना उनके गले मे मंगलसूत्र था, जिसके बाद उनके फ़ैन्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।
ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखी आलिया
नई नवेली दुल्हन बनी आलिया भट्ट को बीते रात मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया गया, जहाँ उन्हें देख कर हर कोई अचंभित रह गया। दरअसल आलिया इससे पहले जब ऑन स्क्रीन दिखी थी, तब पूरे भारतीय परिधान में दिखी थी। लेकिन एयरपोर्ट पर उनका एक अलग ही लुक देखने को मिला। आलिया भट्ट दरअसल अपनी आगामी फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग के सिलसिले में कही बाहर जा रही थी, उसी दौरान उन्हें स्पॉट किया गया। आलिया ने ब्लैक कलर की टॉप और डेनिम जीन्स पहन रखा था। उनके इस अवतार को देख कर वहां मौजूद फ़ैन्स ने उन्हें साड़ी पहनने की सलाह तक दे डाली।