सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर ना आए हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने फैंस से रूबरू होते रहते हैं।बात चाहे अपने आगामी प्रोजेक्ट की हो या फिर मोटिवेशन देने की अमिताभ बच्चन इन सब की जानकारी देने से कभी पीछे नहीं हटते। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं और लोग उन पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं लेकिन इसी दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग अमिताभ बच्चन की आलोचना करने लग जाते हैं।बीते दिनों कुछ ऐसा ही हुआ जब अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट के रिप्लाई में एक सिरफिरे युवक ने उन्हें बुढऊ कह दिया बस फिर क्या था अमिताभ बच्चन ने उस युवक के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई दिया है जिसको पढ़कर सब अमिताभ बच्चन की प्रशंसा कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने लगाई अपने आलोचको की क्लास
बीते शनिवार को अमिताभ बच्चन दिनभर सुर्खियों में छाए रहे दरअसल हुआ यह कि अमिताभ बच्चन ने दिन के 11:30 बजे जैसा ही अपने ट्विटर पर शुभ प्रभात की पोस्ट साझा की वैसे ही उनके कई यूजरों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन ने जब सुप्रभात की पोस्ट की तब उनके एक फोल्डर ने यह कहा कि अभी दिन के 11:30 बज रहे हैं तब यह शुभ प्रभात कैसे हो सकता है इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि मैं देर रात तक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था इस वजह से मुझे समय का पता नहीं चला अगर मुझसे कोई गलती हो गई हो तो मुझे क्षमा करें। अमिताभ बच्चन के इसी ट्वीट पर एक अन्य युवक ने अमिताभ बच्चन को बुढऊ तक कह दिया जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उसे एक बहुत ही करारा जवाब दिया जिसको पढ़ कर हर कोई उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है।
बुढऊ कहना पड़ा युवक को भारी, बिग बी ने दिया करारा जवाब
बीते शनिवार को अमिताभ बच्चन पूरे दिन सुर्खियों में छाए रहे शनिवार के दिन 11:30 बजे अमिताभ बच्चन ने जैसे ही अपने फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग विश किया तब एक युवक ने उन्हें बुड्ढा कह कर संबोधित किया। युवक ने लिखा कि “अबे बुड्ढे दोपहर हो गई है” इस के जवाब में अमिताभ बच्चन ने उन्हें लिखा “मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो, लेकिन कोई आपको ‘बुड्ढा’ कहकर आपका इस तरह से अपमान न करे।” अमिताभ बच्चन के धैर्य और संयम भरे जवाब को जिस किसी ने भी पढ़ा वह उनके जवाब का कायल हो गया और सभी लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करने लगे साथ ही कई लोगों ने उस युवक को फटकार भी लगाई जिसके बाद उस युवक ने अपनी ट्वीट डिलीट कर दी।