भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे वार में कई भारतीय कलाकारों ने दिल खोलकर अपना समर्थन सरकार को दिया है। अनुपम खेर, अक्षय कुमार, तुषार कपूर जैसे अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो कई कलाकारों ने भारत देश के जवानों की खूब प्रशंसा की और कहा है कि पाकिस्तान के साथ ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि वह इसका हकदार है। इन सब के बीच लोगों की नजर अमिताभ बच्चन पर बनी हुई थी जो बिल्कुल चुप थे। वैसे तो वह हमेशा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं लेकिन इस बड़े हादसे पर वह चुप थे जिसकी वजह लोगों को समझ में नहीं आ रही थी। लेकिन आखिरकार अब पहलगाम हादसे के 19 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी।
अमिताभ बच्चन ने आखिरकार सोशल मीडिया पर दिया अपना बयान

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आखिरकार अब अपनी चुप्पी तोड़कर सबको करारा जवाब दे दिया है। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पहलगाम हादसे पर पूरी तरह से चुप थे जिसकी वजह लोगों को समझ में नहीं आ रहा था। जब से पहलगाम हादसा हुआ था तब से अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर ब्लैंक ट्वीट कर रहे थे। लोगों का कहना था कि शायद अमिताभ बच्चन सरकार या फिर पाकिस्तान के आवाम के डर की वजह से कोई भी पोस्ट नहीं कर रहे हैं। यही नहीं इस मौके पर तो कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन को देशद्रोही तक करार दे दिया था लेकिन अब हाल ही में एक कविता के माध्यम से अमिताभ ने अपने दिल का दर्द बयां किया है।
अमिताभ ने पाकिस्तान को कहा बुजदिल राक्षस

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!! जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो!!’ तो राक्षस ने कहा ‘नहीं ! तू जाके, “…” को बता’! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी- मानो, वो बेटी “…” के पास गई, और कहा- है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया” (बाबूजी की पंक्ति ) तो “…” ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, ना थमेगा कभी, न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ !!!’
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट की अब सभी लोग खूब सराहना कर रहे हैं।