विश्व क्रिकेट के सबसे ताकतवर देशों में से एक है भारत और इसका ताजा उदाहरण हमे तब देखने को मिला जब एक पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ कोच में से एक माने जाने वाले एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान में हो रहे पीएसएल मुकाबले को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्यों कि 12 फरवरी को भारत मे आईपीएल का ऑक्शन होने वाला है,यह दर्शाता है कि विश्व क्रिकेट में भारत के मुकाबले का कोई नही और पाकिस्तान तो बिल्कुल भी नही,।
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कोच है वो खिलाड़ी
एंडी फ्लावर। दोस्तो जिन्होंने भारत मे आईपीएल खेलने के लिए पाकिस्तान में चल रही पीएसएल लीग को बीच मे छोड़ दिया वो इस टूर्नामेंट मे टीम मुल्तान सुलतान के मुख्य कोच थे और अब वो बीच टूर्नामेंट में आईपीएल से जुड़ने के लिए पाकिस्तान से रवाना हो गए है ,न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने हालांकि कहा कि वो आईपीएल की ऑक्शन समाप्ति के बाद वापस पीएसएल के लिए रवाना हो जाएंगे,हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अबतक इस बात पर कोई प्रक्रिया नही आई है लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि उनका क्या रवैया रहता है एंडी फ्लावर के इस तरह बीच मुकाबले में छोड़ कर भारत आने का।
12 फरवरी को है ऑक्शन, 300 खिलाड़ी होंगे शामिल
विश्व के सबसे बड़े लीग की ऑक्शन में इस बार करीब 12 देशो के 300 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन दिया है और आईपीएल में इस बार तो दो नई फ़्रेंचाइज़ आयी है एक है टीम अहमदाबाद और दूसरी लखनऊ सुपर जायंट जिसके कारण आईपीएल के रोमांच और भी कई गुना बढ़ जाएगा, आईपीएल की नई नीलामी प्रक्रिया में सिर्फ 3 खिलाड़ियों की ही रखने की अनुमति है तो इस बार के ऑक्शन में खिलाड़ियों में भारी उलटफेर होने की सम्भावना है। ऑक्शन की शुरुआत12 फरवरी से होगी।टीम लखनऊ ने जहा कप्तान के रूप में के एल राहुल को अपना कप्तान बनाया है तो वही अहमदाबाद टाइटंस ने भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना कैप्टन नियुक्त किया है।
पीएसएल 2022 में नही जुट रहे दर्शक
पाकिस्तान की क्रिकेट लीग पीएसएल की शुरुआत इस साल 27 जनवरी को हुई है जो ओर एक महीने यानी कि 27 फरवरी को समाप्त होगी इस लीग में 6 टीम हिस्सा ले रही है और यह पाकिस्तान के दो मैदान कराची और लाहौर में हो रहा है इस लीग को दर्शको की अनुमति के साथ करवाया जा रहा है लेकिन मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान में दर्शक ही नही जुट रहे देखने के लिये और शायद यही वजह है कि यह लीग बहुत कम समय मे ही खत्म कर दिया जा रहा है।