कंगना राणावत के छोटे पर्दे के शो लॉकअप में से आए दिन कई दिलचस्प बातें सामने आती रहती है। इस शो में भारत के कई ऐसे मुख्य कलाकारों को शामिल किया गया है जो बेहद मशहूर है। इसी शो में टिक टॉक इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। शो में इन दोनों की जुगलबंदी देखने लायक होती है। कुछ दिनों पहले यह खबरें थी कि मुनव्वर फारूखी ने अंजलि अरोड़ा को धोखा दे दिया है और इस वजह से अंजलि अरोड़ा का दिल टूट गया क्योंकि एक टास्क के तहत अंजलि ने मुनव्वर को आई लव यू बोला था जिसको मुनव्वर ने एक्सेप्ट भी कर लिया था। लेकिन मुनव्वर के शादीशुदा होने की बात अंजलि को बाद में पता चली जिस वजह से उनका दिल टूट गया लेकिन अब अंजलि ने उसका बदला बहुत ही शानदार तरीके से ले लिया है।
मुनव्वर को बाहर निकालने की फिराक में जुटी अंजलि, दिल टूटने का कुछ यूं लिया बदला
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के बारे में ऐसी खबरें आ रही थी कि यह दोनों कंगना राणावत के शो लॉकअप में एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन जब से मुनव्वर फारूखी के शादीशुदा होने की बात सामने आई तब अंजलि अरोड़ा का दिल टूट गया और उनके साथ मुनव्वर की बहस काफी तीखी हो गई जिस वजह से अब दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। इसी लड़ाई को आगे ले जाते हुए अंजलि अरोड़ा ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल लॉकअप धीरे-धीरे फाइनल स्टेज पर पहुंच रहा है ऐसे में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को बाहर करने की होड़ में लगे हुए हैं। इसी होड़ में अंजलि अरोड़ा ने इस शो की एक और कंटेस्टेंट के साथ मिलकर मुनव्वर फारूखी को निकालने का ऐक जबरदस्त तरीका अपनाया जिससे मुनव्वर बेहद दुखी हो गए है।
ब्रिक गेम में निकाला अपना बदला, सायशा के सहारे अंजली ने ले ही लिया बदला
कंगना राणावत का शो लॉकअप अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है जब शो के फाइनलिस्ट डिसाइड किए जाने वाले हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। इसी होड़ में अंजलि अरोड़ा और शायरा ने मिलकर मुनव्वर से बदला लेने की ठानी है। इस शो के एक सवाल पर जब अंजली से यह पूछा गया कि वह किस कंटेस्टेंट को बाहर करना चाहती है तो उन्होंने सबसे पहला नाम मुनव्वर का लिया। उन्होंने कहा कि बकायदा उन्होंने आयशा के साथ मिलकर इस बात की प्लानिंग भी कर दी है कि कैसे मुनव्वर को बाहर करना है। इस बात को सुनते ही मुनव्वर का दिल पूरी तरह से बैठ गया उन्होंने बताया कि अंजलि यह ठीक नहीं कर रही है बल्कि यह पीठ में चाकू मारने जैसा काम है। वह उन पर बहुत भरोसा करते थे लेकिन आज के बाद जिंदगी में कभी किसी पर भरोसा नहीं कर सकेंगे ।