कंगना राणावत के विवादित शो लॉकअप में आयेदिन नई ख़बरें सामने आती रहती है।कंगना के यह शो लॉकअप अब अपने आखिरी चरम पर पहुंच गया है जहाँ अब इस शो के सभी बचे हुए प्रतिभागी एक दूसरे को बाहर निकालने की होड़ में लगे हुए है।इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली अंजली अरोड़ा ने इस शो से सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी है। बात चाहे किसी प्रतिभागी से लड़ाई करने की हो या फिर इश्क़ लड़ाने की इन सब मे बाकी सारे प्रतिभागियों से कही आगे रही है अंजली अरोड़ा और जैसे जैसे शो अपने अंत पर पहुंच रहा है वैसे वैसे अंजली अपना दिमाग भी भगा रही है। अंजली अरोड़ा को अब इस महत्वपूर्ण मौके पर अपनी माँ का भी साथ मिल गया है। अंजली अरोड़ा जो इस शो की सबसे विवादित प्रतिभागियों में से एक रही है उन्हें मिल गया है अपनी माँ का साथ।
मुनव्वर के खिलाफ माँ और बेटी ने मिल कर बनाया प्लान
कंगना राणावत के शो लॉकअप से अंजली अरोड़ा ने खूब सुर्खियां बटोरी है चाहे वह मुनव्वर फारुखी से इश्क़ लड़ाना हो या फिर पायल रोहतगी के साथ हाथापाई करना हो अंजली ने इस शो में टिके रहने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। अपने आखिरी चरण में पहुँच चुके इस शो में अब बचे प्रतिभागियों को अपने परिवार से मिलने की इजाजत दे दी गयी है। इस शो की सबसे चर्चित प्रतिभागी अंजली अरोड़ा से मिलने उनकी माँ आयी थी जिसके बाद अंजली ने उन्हें अपने इस शो के माहौल के बारे में बताया। अपनी माँ से मिलने के बाद अंजली बेहद उत्साहित दिखी और उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने उन्हें एक मंत्र दे दिया है जिससे अब वह इस शो में आसानी से आगे बढ़ सकेंगी साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माँ ने उन्हें मुनव्वर से दूर रहने की भी सलाह दी है।
यह सलाह दिया अंजली की माँ ने
छोटे पर्दे के चर्चित शो लॉकअप से एक बहुत ही मजेदार खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले ही अंजली अरोड़ा ने मुनव्वर फारुखी को प्रोपोज़ किया था उंसके बाद जब मुनव्वर के शादीशुदा होने की बात सामने आई तब अंजली का दिल टूट गया था लेकिन अंजली अरोड़ा ने बताया कि वह हर मानने वालों में से नही है। इस लड़ाई में उन्हें साथ मिल गया है उनकी माँ का।उनकी माँ ने अंजली को यह सलाह दी है कि हर परिस्थिति में लड़ना और हार मत मानना अपने दिमाग और आंखों को खुला रखना साथ ही उस लड़के (मुनव्वर) के चक्कर मे मत पड़ना। अंजली अरोड़ा जब से अपनी माँ से मिली है तब से उनके हौसले बेहद बुलंद है और वह इस शो को जीतने की दावेदारी पेश कर रही है।