अपने शानदार ट्विस्ट और खूबसूरत अदाकारी के लिए घर घर मे लोगो की दिलो पर राज करने वाली छोटे पर्दे की धारावाहिक अनुपमा पे एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।यह ट्विस्ट खुद सीरियल की मेंन नायिका अनुपमा देंगी। कहा जा रहा है कि अनुपमा के आने वाले शो में अनुपमा को किसी को प्रोपोज़ करते हुए दिखाया जाएगा।वैलेंटाइन डे के दिन आने वाले शो के लिए अब दिलो को थाम कर बैठिए क्योंकि अनुपमा सीरियल में होने वाला है बड़ा धमाका।
बाबूजी सिखाएंगे अनुपमा को उसकी जिंदगी के मायने
इस वेलेंटाइन वीक में प्रसारित होने वाले शो में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुपमा के पिता जी उसे सही जिंदगी के मायने सिखाएंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे अपने पुराने प्यार को वापस पाने की कोशिश करने के लिए जिसके बाद अनुपमा अपने प्यार की इज़हार करने की कोशिश करती दिखेगी।
वनराज चल रहा नई चाल, बदला जायेगा बिजनेस हेड
अनुपमा सीरियल के मेंन विलेन वनराज भी आने वाले सीरियल में एक्शन में दिखेंगे और उन्होंने अब आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है , वनराज अपने दोस्त परितोष को यह बताएगा कि मालविका कपाड़िया को जल्द से जल्द हमारे बिज़नेस की हेड घोषित करने की जरूरी है वरना अनुपमा कभी भी नही परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
खत्म होगा अनुज का 26 सालो इंतेजार, अनुपमा इससे करेगी अपने प्यार का इज़हार
अनुपमा सीरियल दर्शको के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और इसकी वजह है सीरियल की मेंन नायिका अनुपमा।उनके जीवन मे आ रहे उतार चढ़ाव को इस सीरियल के दर्शक खुद से जोड़ कर देखते है यही वजह है कि इस सीरियल से लोगो का जुड़ाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अब इस वैलेंटाइन डे के वीक में प्रसारित होने वाले शो में अनुपमा किसी को अपने दिल की बात कहने वाली है ।बाबूजी अनुपमा को समझाएंगे की यह ज़िन्दगी अकेले नही कट सकती है तो यह हो सकता है कि अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात कह सकती है और अगर ऐसा हो जाता है तो यह इस सीरियल का अब तक का सबसे बड़ा धमाका होगा।
क्या एक हो जाएंगे अनुज-अनुपमा? खत्म होगी वनराज की गुंडागर्दी
अगर आने वाले एपिसोड के प्रोमो को देखा जाए तो यह बजट तो स्प्ष्ट है कि अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात कहने वाली है और अगर ऐसा हो जाता है तो अनुज और अनुपमा के जीवन मे फिर से प्यार वापस आ जायेगा अब देखना यह है कि क्या अनुज अनुपमा को अपनाएगा।अगर अनुज और अनुपमा एक हो जाये तो फिर वनराज की गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी ।वनराज जल्दी ही बिज़नेस के हेड में बड़ा बदलाव करने वाला है और अगर अनुपमा के जीवन मे अनुज की वापसी हो जाती है तो वनराज के लिए मुसीबते बढ़ जाएंगी।