इस वैलेंटाइन डे अनुपमा करेगी अपने प्यार का इज़हार, क्या अनुज की जिंदगी में वापस लौटेगी खुशिया

अपने शानदार ट्विस्ट और खूबसूरत अदाकारी के लिए घर घर मे लोगो की दिलो पर राज करने वाली छोटे पर्दे की धारावाहिक अनुपमा पे एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।यह ट्विस्ट खुद सीरियल की मेंन नायिका अनुपमा देंगी। कहा जा रहा है कि अनुपमा के आने वाले शो में अनुपमा को किसी को प्रोपोज़ करते हुए दिखाया जाएगा।वैलेंटाइन डे के दिन आने वाले शो के लिए अब दिलो को थाम कर बैठिए क्योंकि अनुपमा सीरियल में होने वाला है बड़ा धमाका।

बाबूजी सिखाएंगे अनुपमा को उसकी जिंदगी के मायने

anupama will propse anuj on valentines dday

इस वेलेंटाइन वीक में प्रसारित होने वाले शो में दिखाया जाएगा कि कैसे अनुपमा के पिता जी उसे सही जिंदगी के मायने सिखाएंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे अपने पुराने प्यार को वापस पाने की कोशिश करने के लिए जिसके बाद अनुपमा अपने प्यार की इज़हार करने की कोशिश करती दिखेगी।

वनराज चल रहा नई चाल, बदला जायेगा बिजनेस हेड

anupama will propse anuj on valentines dday

अनुपमा सीरियल के मेंन विलेन वनराज भी आने वाले सीरियल में एक्शन में दिखेंगे और उन्होंने अब आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है , वनराज अपने दोस्त परितोष को यह बताएगा कि मालविका कपाड़िया को जल्द से जल्द हमारे बिज़नेस की हेड घोषित करने की जरूरी है वरना अनुपमा कभी भी नही परेशानी खड़ी कर सकती हैं।

खत्म होगा अनुज का 26 सालो इंतेजार, अनुपमा इससे करेगी अपने प्यार का इज़हार

anupama will propse anuj on valentines dday

अनुपमा सीरियल दर्शको के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और इसकी वजह है सीरियल की मेंन नायिका अनुपमा।उनके जीवन मे आ रहे उतार चढ़ाव को इस सीरियल के दर्शक खुद से जोड़ कर देखते है यही वजह है कि इस सीरियल से लोगो का जुड़ाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अब इस वैलेंटाइन डे के वीक में प्रसारित होने वाले शो में अनुपमा किसी को अपने दिल की बात कहने वाली है ।बाबूजी अनुपमा को समझाएंगे की यह ज़िन्दगी अकेले नही कट सकती है तो यह हो सकता है कि अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात कह सकती है और अगर ऐसा हो जाता है तो यह इस सीरियल का अब तक का सबसे बड़ा धमाका होगा।

क्या एक हो जाएंगे अनुज-अनुपमा? खत्म होगी वनराज की गुंडागर्दी

anupama will propse anuj on valentines dday

अगर आने वाले एपिसोड के प्रोमो को देखा जाए तो यह बजट तो स्प्ष्ट है कि अनुपमा अनुज को अपने दिल की बात कहने वाली है और अगर ऐसा हो जाता है तो अनुज और अनुपमा के जीवन मे फिर से प्यार वापस आ जायेगा अब देखना यह है कि क्या अनुज अनुपमा को अपनाएगा।अगर अनुज और अनुपमा एक हो जाये तो फिर वनराज की गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी ।वनराज जल्दी ही बिज़नेस के हेड में बड़ा बदलाव करने वाला है और अगर अनुपमा के जीवन मे अनुज की वापसी हो जाती है तो वनराज के लिए मुसीबते बढ़ जाएंगी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.