सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान का जन्मदिन 3 अगस्त को था। अर्पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी कदम नहीं रखा है, लेकिन फिल्मी सितारों के साथ उनका खूब उठना बैठना है। अर्पिता खान के यहां जब भी कोई प्रोग्राम होता है तब इस मौके पर पूरा खान परिवार इकट्ठा होता है। लोगों को लग रहा था कि इस बार अर्पिता खान के जन्मदिन की मौके पर मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह शामिल नहीं होगी, क्योंकि मलाइका जहां साल 2017 में अरबाज खान से अलग हो चुकी थी वहीं दूसरी तरफ सीमा ने भी सोहेल खान से अपने रास्ते अलग कर लिए थे। लेकिन अर्पिता खान के जन्मदिन पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
अर्पिता के जन्मदिन पर पहुंची मलाइका

मलाइका अरोड़ा ने भले ही अरबाज खान के साथ में रिश्ता खत्म कर लिया हो। लेकिन अभी भी खान परिवार के घर में होने वाली सेरेमनी में वह जरूर शामिल होती है। 3 अगस्त को जब अर्पिता खान का जन्मदिन था तब इस मौके पर डेनिम ड्रेस में मलाइका अरोड़ा बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पहुंची। आश्चर्य की बात यह रही कि वह इस मौके पर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा से भी मुलाकात करती नजर आ रही थी। इन दोनों की इस मुलाकात को देखकर इतना तो स्पष्ट था कि दोनों ने खान परिवार के बारे में जरूर काफी अहम बातचीत की होगी।
मलाइका और सीमा की मुलाकात पर हो रही चर्चा

अर्पिता खान के जन्मदिन पर लोगों ने जब सलमान खान की दोनों भाभियों को एक दूसरे से बातचीत करते देखा है तब सबका यही कहना है कि यह बातचीत जरूर खास रही होगी। सीमा सोहेल से अलग है वही मलाइका ने अरबाज से अपने रास्ते जुदा कर लिए है। लेकिन फिर भी खान परिवार के त्योहारों में इनका आना-जाना लगा रहता है। इस मौके पर मलाइका और सीमा ने काफी देर तक एक दूसरे से मुलाकात की। इस पूरे जन्मदिन में यही दोनों बहू में चर्चा का विषय थी क्योंकि इन दोनों का रिश्ता खान परिवार के लड़कों से टूट चुका है लेकिन फिर भी इस मौके पर दोनों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और दोनों काफी खास तरीके से एक दूसरे से व्यवहार कर रही थी।