छोटे पर्दे कलर्स चैनल और आने वाला पॉपुलर टेलीविजन शो बिग बॉस के प्रतिभागियों के लिए 2023 का साल बेहद शानदार रहा है ।अपने लड़ाई झगड़े और कॉन्ट्रोवर्सी के लिये मशहूर इस शो से अब कई कलाकार निकल कर बड़े परदों का रुख कर रहे।2022 के बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश को तो टेलीविजन शो के सबसे पॉपुलर शो नागिन 6 में एकता कपूर के निर्देशन में मुख्य भूमिका करने का मौका मिल गया है और अब खबरें आई है कि बिग बॉस के 2020 के एक प्रतिभागी को बड़े पर्दे पर काम करने का मौका मिला है वो भी सलमान खान के फ़िल्म में ।
सलमान के फ़िल्म में दिखेगा यह बिग बॉस का प्रतिभागी, छोटे भाई का मिलेगा रोल
सलमान भाईजान को बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से जाना जाता है और उनके बारे मे यह कहा जाता है कि वह अक्सर नए चेहरों को अपनी फिल्मो में मौका देते है और इस बार भी सलमान भाईजान अपने फ़िल्म में एक नए कलाकार को मौका देने वाले है और वह है बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज़ ।आसिम रियाज़ छोटे पर्दे के जाने माने कलाकार है और वह कई गानो के एलबम में भी नजर आ चुके है उनकी पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।वह बिग बॉस के 13वे सीजन में नजर आ चुके थे जहाँ पर वह फाइनल में सिद्धार्थ शुक्ला से हार गए थे।
सूत्रों के हवाले से है खबर, सलमान खान ने नही की है पुष्टि
नए चेहरों को बॉलीवुड में अगर कोई अपने फ़िल्म में सबसे ज्यादा मौका देता है तो वह है सुपरस्टार सलमान खान।इसी कड़ी में वह अब असीम रियाज को मौका देने वाले है सुनने में आया है कि आसिम रियाज़ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में उनके छोटे भाई का किरदार निभाएंगे।हालांकि सलमान खान और आसिम रियाज़ की तरफ से इस बात की कोई भी ऑफिसियल खबर नही आई है इसलिए इस बात का प्रमाण देना थोड़ा मुश्किल है।
सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है आसिम रियाज
आसिम रियाज़ उन चुनिंदा कलाकारों में से जाने जाते है जो अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहते है और उन्हें अपने हर खबर से अपडेट करते है यही वजह है कि इनकी पॉपुलैरिटी काफी है।इंस्टाग्राम पर आसिम के 5 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर है और उनके फैंस इस बात के लिए बहुत खुशी जाहिर कर रहे है कि सलमान खान और असीम रियाज़ बड़े पर्दे पर एक साथ दिखने वाले है।