तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा लोकप्रिय धारावाहिक है जिस में काम करने वाले सभी कलाकार लोगों को खूब पसंद आते हैं। इस शो में वैसे तो कई कलाकार है लेकिन आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले कलाकार मंदार चंदवाडकर की बात ही अलग है। यह अभिनेता ना सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आता है बल्कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में यह अभिनेता शानदार अदाकारी दिखा चुका है। आपको बता दें कि आत्माराम भिड़े के किरदार में नजर आने वाला यह अभिनेता असल जिंदगी में बहुत ही सरल स्वभाव का है और अपनी पत्नी के साथ वह बहुत ही शालीनता से जिंदगी बिताते हैं। आइए आपको बताते हैं मंदार चंदवाडकर के परिवार में वह कौन से लोग हैं जिनके साथ वह बहुत सहजता के साथ जीवन बिताते हैं।
आत्माराम भिड़े की असली पत्नी स्नेहल भी है बेहद खूबसूरत
तारक मेहता शो में माधवी भाभी के पति बने आत्माराम भिड़े की बात करे असली पत्नी की तो उनकी पत्नी स्नेहल बहुत खूबसूरत नजर आती है और सादगी में भी जब लोगों ने उनको देखा है तब सब का यही कहना है कि स्नेहल छोटे पर्दे पर भी अदाकारी का जलवा दिखाती नजर आ सकती है। उसके अलावा इस अभिनेता का एक हैंडसम बेटा भी है पार्थ जो उन्हीं की तरह इन दिनों छोटे पर्दे पर आने के लिए मशक्कत करता हुआ नजर आ रहा है। मंदार अपने घर में पत्नी और बच्चे के साथ बहुत खूबसूरत तरीके से रहते हैं और आपको बताते हैं कैसे इस अभिनेता की सादगी भरे जीवन को जब लोगों ने देखा है तो यह कहते नजर आए हैं कि यह अभिनेता पर्दे पर भी बहुत सादगी भरी जिंदगी जीते हैं और असल जिंदगी में भी वह उसी तरह की जिंदगी जी रहे है।
मंदार चंदवाडकर की छोटी सी फैमिली है बेहद खूबसूरत
मंदार चंदवाडकर एक ऐसे अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं जो पिछले 12 सालों से पर्दे पर सक्रिय है लेकिन उसके बाद भी उनके अंदर घमंड नाम की कोई भी चीज नहीं है। दरअसल एक तरफ तो जहां कुछ कलाकार थोड़ी सी लाइमलाइट मिलते ही अपनों को भूल जाते हैं वहीं दूसरी तरफ आत्माराम का किरदार निभाने वाले मंदार के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह अभिनेता आज भी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ उसी घर में रहते हैं जिस घर में मुंबई में उन्होंने पहली बार कदम रखने के बाद रखा था और उनके इसी सरल और सहज स्वभाव को देखकर हर किसी का यह मानना है कि अभिनेता उन लोगों के लिए मिसाल है जो थोड़ी सी कामयाबी मिलते ही हवा में उड़ने लगते हैं।