16 अक्टूबर 1998 को सिनेमा जगत में एक फ़िल्म आयी थी जिसका नाम था “बड़े मिया छोटे मिया” इस फ़िल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और यह फ़िल्म 90s की पहली फ़िल्म थी जिसने 50 करोड़ से अधिक की कमाई की थी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था ,बात करे इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों की तो इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में थे मजेदार बात यह थी कि इन दोनों ही ने जुड़वा रोल किया था जिस किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया था फ़िल्म में बड़े मिया का किरदार जहा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने निभाया था तो छोटे मिया का किरदार गोविंदा ने निभाया था यह गोविंदा का और डेविड धवन का गोल्डन पीरियड था लेकिन इस फ़िल्म के 24 साल के बाद अब इसका रीमेक बनने जा रहा है आइये जानते है कौन निभायेगा बड़े और छोटे का किरदार।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दिखेंगे एक साथ पहली बार
एक तरफ जहा कॉमेडी के उस्ताद खिलाड़ी कुमार होंगे इस फ़िल्म में वही उनके साथ नजर आएंगे डांस के उस्ताद टाइगर श्रॉफ इन दोनों के ही इस फ़िल्म में रोल कन्फर्म हो गया है यह टीज़र में साफ देखा जा रहा है फ़िल्म में बड़े का किरदार अक्षय कुमार निभाएंगे तो वही छोटे का किरदार टाइगर श्रॉफ निभाते नजर आएंगे इस फ़िल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है वही फ़िल्म के एक्ट्रेस का नाम अभी तक तय नही किया गया है,खबरों के मुताबिक फ़िल्म में करीना कपूर खान लीड एक्ट्रेस के लिए चुन ली गयी है लेकिन दूसरी अदाकारा का नाम अभी तय नही किया गया है।
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय को कहा तैयार हो जाओ बड़े
इस फ़िल्म के टीज़र पोस्टिंग के बाद टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा “डबल एक्शन डबल धमाका रेडी हो जाओ बड़े तो खिलाड़ियों की तरह दिखाये हीरोपंती? यहां पर बड़े उन्होंने अक्षय कुमार को कहा है और हीरोपंती उन्होंने अपने पहली फ़िल्म का नाम लिया है जिससे वो स्टार बने थे उन्होंने आगे लिखा आपलोगो के सामने सबसे बड़े एक्शन और एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए मैं तैयार हूं आगे उन्होंने फिल्म का टाइटल लिखा।
वासु भगनानी ने दिल के करीब बताया इन फ़िल्म को
फ़िल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने बताया कि वो खुशकिस्मत है जो अक्षय और टाइगर को एक साथ इस फ़िल्म में काम करने के लिए राजी कर सके उन्होंने यह भी बताया कि यह फ़िल्म उनके दिल के बहुत करीब है और उन्हें उम्मीद है कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी और कई रिकार्ड्स को ध्वस्त करेगी।यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर 2023 में आने की उम्मीद की जा रही है।