निधन के बाद इतनी संपत्ति छोड़ गए हैं बप्पी लेहरी, यह लड़का बनेगा करोड़ो की सम्पति का मालिक

महज दस दिनों में ही भारतीय सिनेमा जगत ने अपने दो महान गायकों को खो दिया है ।सबसे पहले तो 5 फरवरी को अपने महान गायिका और स्वर कोकिला नाम से मशहूर लता जी हमारे बीच नही रही और अब 15 फरवरी को भारत के पहले पॉप स्टार बप्पी दा अपने स्वास्थ्य में शिकायत के कारण चल बसे।उनके निधन से भारतीय सिनेमा में अपूरणीय क्षति पहुंची है और उनके जैसा गायक सदियों में एक बार जन्म लेता है।बप्पी दा का नाम जब हमारे जेहन में आता है तो एक ऐसा हँसमुख चेहरा सामने आता है जो सोने के आभूषण को अपने शरीर पर रखे हुए होता है चाहे वह हाथो की उंगलियां हो या गले मे पहना जाने वाला हार।बप्पी दा की पहचान ही यही थी कि वह सोने से लदे रहते थे और इस वजह से ही उनका नाम गोल्डमैन रखा गया था।अपने सोने के पहनने के पीछे का कारण पूछे जाने पर वह हमेशा यह बताते थे कि यह सोना उनके लिए बेहद लकी है और वह जितना सोना पहनते है उन्हें उतना ज्यादा तरक्की मिलती है ।अब जाहिर सी बात है अगर वह इतना सारा सोना पहनते थे तो उनके पास बेशुमार पैसा और दौलत होगा तो आइए जानते है बप्पी दा के पास कूल कितनी सम्पति है और उनके निधन के बाद उनके इस सम्पति का वारिस कौन होगा।

बप्पी दा के बाद अब उनका यह वारिस बनेगा करोड़पति, क्या मिलेगा भारत को नया गोल्डमैन

बप्पी दा सिर्फ बॉलीवुड में ही सक्रिय नही थे बल्कि इसके अलावे वह बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री में भी गायकी करते थे और उनके एक गाने की कीमत करोड़ो में आंकी जाती थी।अपने जीवनकाल में 1000 से भी अधिक गानो को कंपोज कर चुके बप्पी दा को कैमरे की गिरफ्त में जब भी देखा जाता था तब वह सोने से लदे हुए दिखते थे और वह बताते थे कि सोना पहनने का शौक उन्हें बचपन से है और जब उन्होंने अपने चहेते कलाकार एल्विस प्रेस्ली के रॉकस्टार लुक को देख तो उन्हें सोना पहनने की प्रेरणा मिली। सोने की कीमत इतनी ज्यादा है कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर है लेकिन आखिर कैसे बप्पी दा इतना सोना पहन के घूमते है सब इस बात पर आश्चर्य करता है कि आखिर कितने पैसे है उनके पास जो वह इतने शानदार लाइफस्टाइल को जीते है और अब उनकी इन सम्पति का वारिस कौन होगा आइये जानते है।

यह लड़का बनेगा बप्पी दा के करोड़ो की सम्पति का मालिक

भारत के गोल्डमैन बप्पी दा अब हमारे बीच नही रहे और वह अपने पीछे छोड़ गए है लगभग 50 करोड़ से भी अधिक सम्पति और करोड़ो के जेवरात भी। बप्पी दा की यह सम्पति अब उनके बेटे बप्पा लाहिरी के नाम की जाएगी वही बप्पी दा की धर्मपत्नी चित्राणी लाहिड़ी भी उनकी इस करोड़ो की सम्पति की हकदार होगी।बप्पी दा की धर्मपत्नी भी संगीत क्षेत्र से ही जुडी हुई हैं,बप्पी दा की तरह ही उनकी पत्नी भी सोने की बेहद शौकीन है और अपने गले मे लाखो के हार को पहन कर बाहर निकलती थी वही उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी अभी फिल्मजगत से दूर है और साधारण जिंदगी जी रहा है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.