अगर दोस्तो आपको भी किसी को वसन्त पंचमी की बधाई देनी है और माँ सरस्वती की पूजा करनी है तो आज हम आपके लिए लाए है कुछ खास विशेज और लाइन्स जो आप सरस्वती पूजा के दिन उपयोग में ला सकते है पढ़े नीचे।
सरस्वती माता विद्यादाता
एक साल पर आती है और विद्या देकर जाती है
आने से जिनके आये बहार
जाने से जिनके जाए बहार
प्रज्ञा की देवी माता सरस्वती
विद्या बुद्धि दे दो करता हूँ स्तुति 🙏
हंस पे होकर सवार,
करो मां वीणा की झनकार!!
जय मां सरस्वती ❣
सरलता और सहजता प्रदान करने वाली
ज्ञान और बुद्धि धारण करने वाली
देवियो की देवी सरस्वती देवी।
ऊपर दिए गए लाइन्स को आप मा सरस्वती की पूजा आराधना में शामिल कर सकते है अब हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है वसन्त पंचमी से जुड़े विशेज और लाइन्स जिन्हें आप स्टेटस के रूप में लगा सकते है और दूसरों को शुभकामनाएं दे सकते है।
इस साल का यह वसन्त
दे आपको खुशिया अनन्त
बागों में बहार है आयी
भवरो की गुंजन है लायी
उड़ रही है पतंग हवा में
देखो अब वसंत है आई
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में सदा रहे वसंत के रंग
बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्यौहर
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भरकर उमंग और प्यार
हमने आपके लिए यह प्यारे और शानदार स्टेटस दिए है जिसको आप इस वसंत पंचमी पर किसी भी नाते रिश्तेदारों या दोस्तो को भेज सकते है और उनके खास बन सकते है ,आप सभी को वसन्त पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।