छोटे पर्दे के कई कॉमेडी सीरियल्स में होस्ट के रूप में नजर आने वाली भारती सिंह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। भारती सिंह अक्सर अपने हाजिर जवाबी और कॉमेडी सीन के लिए पहचानी जाती है, उनकी अदाकारी देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है और हंसने पर मजबूर हो जाता है, लेकिन हाल ही में भारती सिंह का यही हंसी मजाक उन पर भारी पड़ गया जब उनके हंसी मजाक पर दिए गए बयान को आलोचकों ने धर्म जाति से जोड़ दिया जिसके बाद भारती सिंह को बेहद आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन आलोचनाओं के बाद भारती सिंह ने खुद आगे से सामने आकर उन सभी लोगों से माफी मांगी है जिन्हें उनके बयान से ठेस पहुंची है।
जैस्मीन भसीन के साथ हँसी मजाक पड़ी भारती पर भारी
छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपने शो में आए मेहमानों के साथ हंसी ठिठोली करती हुई नजर आती हैं इसी दौरान कई बार वह आलोचनाओं का शिकार हो जाती हैं। एक बार फिर से भारती सिंह अपने मजाक के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। भारती सिंह के कॉमेडी शो में मेहमान के तौर पर आयी जैस्मीन भसीन के साथ भारती का एक हंसी मजाक वाला वीडियो बेहद तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जैस्मिन के साथ हंसी ठिठोली करती हुई दाढ़ी मूछों पर अपना ज्ञान दे रही है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ भारती सिंह की भी खूब आलोचना की जा रही थी लेकिन अब खुद भारती सिंह ने आगे से सामने आकर इस बारे में अपनी सफाई पेश की है।
आलोचको से मांगी माफी, धर्म को ठेस पहुंचाने का नही था मकसद
भारती सिंह का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जैस्मिन भसीन के साथ हंसी ठिठोली करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में भारती सिंह जैस्मिन भसीन से यह पूछती हुई नजर आ रही है कि उनकी कई दोस्त जिनकी शादी हो चुकी है वह अपने पति के दाढ़ी और मूंछ में से जुए निकालती है। भारती सिंह के इस मजाक का पंजाबी समुदाय में काफी विरोध किया जा रहा है और उनका कहना है कि भारती सिंह ने यह जानबूझकर बयान दिया है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारती सिंह ने सामने से आकर सब से माफी मांगी है उन्होंने बताया कि उनका मकसद किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि वह तो खुद पंजाब में पली बढ़ी है और किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने का वह सोच भी नहीं सकती।