पिछले सप्ताह फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव स्टारर फिल्म बधाई दो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फ़िल्म हास्य व्यंग्य पर बनाई गई फ़िल्म थी जिसमे कुछ सामाजिक मुद्दों को मिलाकर फ़िल्म में जागरूकता प्रदान करने की कोशिश की गई थी। फ़िल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और उनके अपोजिट में थे शानदार कलाकार राजकुमार राव। इन दोनों की यह साथ मे पहली फ़िल्म थी दोनों ही कलाकारों ने शानदार तरीके से अपने किरदार के साथ न्याय किया और पर्दे पर अपना शत प्रतिशत दिया। इस फ़िल्म में भूमि जहा एक गृहणी के रोल में थी तो उनके पति के रोल में राजकुमार राव थे। कुल मिलाकर फ़िल्म को काफी सराहना और अच्छे रिव्यु मिल रही थी लेकिन अब फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस ने राजकुमार राव के लिए यह बड़ी बात कह दी।
राजकुमार राव जैसा कोई नही है वह बेस्ट है: भूमि पेडनेकर
फ़िल्म बधाई दो की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के कदम इन दिनों जमीन पर नही टिक रहे। उनकी हालिया रिलीज फ़िल्म ने कमाई के मामले मे भले ही औसत कमाई की हो लेकिन उनकी फिल्म मे उनके काम को काफी सराहा गया है वही उनके सह कलाकार राजकुमार राव के साथ कि उनकी जोड़ी लोगो को खूब पसंद आ रही हैं। इस फ़िल्म में इन दोनों ने पति और पत्नी का किरदार निभाया है। यह फ़िल्म 2018 में आई बधाई हो कि सीक्वल है जिसमें किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया था पहली फ़िल्म जहा ड्रामा और रोमांस से भरपूर थी वही इस फ़िल्म में भूमि और राजकुमार राव के बीच पति और पत्नी की कहानी को दिखाया गया है। अपने सह कलाकर के बारे में पूछे जाने पर भूमि ने राजकुमार राव के बारे में एक लंबा बयान दे डाला उन्होंने लिखा राजकुमार राव बेस्ट है उनके जैसा सह कलाकार मिलना बहुत मुश्किल है इसके अलावे भी उन्होंने राजकुमार राव के बारे में काफी बड़ी बातें कही।
राजकुमार राव के काम की फैन हु मैं: भूमि
बधाई दो में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभा रही भूमि ने अपने को स्टार राजकुमार राव की तारीफो के पूल बांध दिए।उन्होंने लिखा कि राजकुमार राव आप बेस्ट हो आपके जैसा सह कलाकार मैं चाहूंगी कि मुझे मेरे हर फिल्म में मिले आपके साथ काम करने में बहुत मजा आया मैं बहुत उत्साहित हूं आगे भी आपके साथ काम करने को लेकर। इस फ़िल्म के अन्य सदस्यों की भी तारीफ करते हुए भूमि ने लिखा कि आप लोगो के साथ समय का पता भी नही चला आप सब मेरे परिवार की तरह हो।यह खूबसूरत पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ।
डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म 11 फरवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अच्छी फिल्म साबित हो रही है जिसको परिवार के साथ देखा जा सकता है।